
- जेसन होल्डर वेस्टइंडीज के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लिए हैं.
- उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में चार विकेट लेकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
- इससे पहले यह उपलब्धि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम थी जिनके 78 विकेट थे.
Jason Holder, Pakistan vs West Indies: जेसन होल्डर ने इतिहास रच दिया है. वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज थी. जिन्होंने 2006 से 2021 के बीच 91 टी20 मुकाबले खेलते हुए 77 पारियों में 78 विकेट चटकाए थे. मगर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में चार विकेट चटकाते हुए होल्डर ने उन्हें पछाड़ दिया है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके विकेटों की संख्या अब 81 हो गई है.
होल्डर के शिकार बने ये पाकिस्तानी बल्लेबाज
मैच के दौरान 33 वर्षीय ऑलराउंडर ने कुल चार ओवरों का स्पेल डाला. इस बीच 4.75 की इकोनॉमी से 19 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक चार विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार दोनों सलामी बल्लेबाज सैम अयूब (07) और साहिबजादा फरहान (03) के अलावा हसन नवाज (40) और मोहम्मद नवाज (02) बने.
From one allrounder to the next, Jason Holder surpasses Dwayne Bravo to become our leading bowler in T20Is. #WIvsPAK | #FullAhEnergy pic.twitter.com/PrzQfCflJ2
— Windies Cricket (@windiescricket) August 3, 2025
जेसन होल्डर का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें जेसन होल्डर के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2014 से खबर लिखे जाने तक 74 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 54 पारियों में 18.67 की औसत से 672 रन निकले हैं. जहां उनका व्यक्तिगत एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 38 रनों का है.
वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इतने ही मुकाबलों की 71 पारियों में 28.27 की औसत से 81 विकेट चटकाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक बार पांच विकेट चटकाने का भी कारनामा है. यहां उनका एक मैच में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 27 रन खर्च कर पांच विकेट है.
यह भी पढ़ें- 'मुझे लगता है...', ओवल टेस्ट में किस टीम को मिलेगी जीत? आकाश चोपड़ा ने बताया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं