विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2015

वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर सैमुअल्स पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल तक बॉलिंग करने पर बैन

वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर सैमुअल्स पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक साल तक बॉलिंग करने पर बैन
मार्लोन सैमुअल्स की फाइल तस्वीर (फोटो : एएफपी)
दुबई: वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने से 12 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस महीने के शुरू में ब्रिस्बेन में उनके एक्शन की स्वतंत्र जांच के बाद यह फैसला किया गया। इस 34-वर्षीय खिलाड़ी के गेंदबाजी एक्शन को लेकर वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के बीच गाले में 14 से 17 अक्टूबर के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान सवाल उठाए गए थे।

आईसीसी के बयान के अनुसार मैच अधिकारियों ने सैमुअल्स के एक्शन की रिपोर्ट की, जिसके बाद आईसीसी नियमों के अनुसार ब्रिस्बेन में आईसीसी से मान्यता प्राप्त परीक्षण केंद्र में उनकी स्वतंत्र जांच की गई। जांच से पता चला कि गेंदबाजी करते समय उनकी कोहनी 15 डिग्री के तय मानक से अधिक मुड़ती है।

सैमुअल्स पर इससे पहले दिसंबर, 2013 में तेज गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था। दो साल में दूसरी बार रिपोर्ट किए जाने और स्वतंत्र जांच में नाकाम रहने के कारण उन पर स्वत: ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 महीने तक गेंदबाजी नहीं करने की रोक लग गई। सैमुअल्स स्वतंत्र जांच के किसी प्रक्रियागत पहलू को लेकर अपील कर सकते हैं, हालांकि वह एक साल के निलंबन के बाद ही अपने गेंदबाजी एक्शन का फिर से आकलन करने के लिए आईसीसी से संपर्क कर पाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मार्लोन सैमुअल्स, वेस्ट इंडीज, आईसीसी, क्रिकेट, Marlon Samuels, West Indies, ICC, Cricket