नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच गंवाने के बावजूद शुक्रवार को वादा किया कि उनकी टीम बचे हुए दो टेस्ट मैचों में वापसी करेगी।
क्लार्क ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मोहाली में 14 से 18 मार्च और दिल्ली में 22 से 26 मार्च तक होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों में वापसी करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘बिना चुनौती दिए घुटने टेकना हमारे स्वभाव में ही शामिल नहीं है। हमारे पास वापसी कर सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका है। हमें लगता है कि अगर हम एक मैच जीत लें तो दोनों मैच जीत सकते हैं।’’
क्लार्क ने कहा, ‘‘हमें सीरीज बराबर करने के लिए अगले दो टेस्ट मैच जीतने ही होंगे, हमारा ध्यान अभी इसी पर ही लगा हुआ है। लेकिन निश्चित रूप से भारत के खिलाफ यह कठिन होगा क्योंकि उनकी टीम इस समय सचमुच अच्छा क्रिकेट खेल रही है।’’
क्लार्क ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘पिछली दो हार के लिए कोई भी बहाना नहीं है। हमें खेल के सभी विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में उन्होंने पछाड़ दिया। इसका श्रेय भारत को जाना चाहिए। लेकिन हमें बतौर टीम सुधार की जरूरत है।’’
क्लार्क ने भारत को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मोहाली में 14 से 18 मार्च और दिल्ली में 22 से 26 मार्च तक होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों में वापसी करेगी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘बिना चुनौती दिए घुटने टेकना हमारे स्वभाव में ही शामिल नहीं है। हमारे पास वापसी कर सीरीज 2-2 से बराबर करने का मौका है। हमें लगता है कि अगर हम एक मैच जीत लें तो दोनों मैच जीत सकते हैं।’’
क्लार्क ने कहा, ‘‘हमें सीरीज बराबर करने के लिए अगले दो टेस्ट मैच जीतने ही होंगे, हमारा ध्यान अभी इसी पर ही लगा हुआ है। लेकिन निश्चित रूप से भारत के खिलाफ यह कठिन होगा क्योंकि उनकी टीम इस समय सचमुच अच्छा क्रिकेट खेल रही है।’’
क्लार्क ने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘पिछली दो हार के लिए कोई भी बहाना नहीं है। हमें खेल के सभी विभागों बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में उन्होंने पछाड़ दिया। इसका श्रेय भारत को जाना चाहिए। लेकिन हमें बतौर टीम सुधार की जरूरत है।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत, ऑस्ट्रेलिया, भारत ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज 2013, माइकल क्लार्क, Michael Clarke, India, Australia, India Australia Cricket Series 2013