विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2023

WC 2023: ये गलती कहीं फिर झटका ना दे दे, ODI WC से पहले ज़हीर खान की दो टूक, 'चार साल बाद भी हम...'

Zaheer Khan on Team India ODI WC 2023: टीम इंडिया चार साल पहले मेगा इवेंट के लिए भारत नंबर 4 की स्थिति पर एक स्थायी बल्लेबाज खोजने के लिए संघर्ष कर रहा था.

WC 2023: ये गलती कहीं फिर झटका ना दे दे, ODI WC से पहले ज़हीर खान की दो टूक, 'चार साल बाद भी हम...'
ICC ODI WC 2023

Zaheer Khan on Team India ODI WC 2023: पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि श्रेयस अय्यर की चोट और एक के बाद एक वनडे में सूर्यकुमार यादव की लगातार तीन असफलताओं ने एक बार फिर टीम इंडिया को 2019 वनडे विश्व कप (ICC 2019 ODI WC) की नाव पर ला खड़ा किया है. चार साल पहले मेगा इवेंट के लिए भारत नंबर 4 की स्थिति पर एक स्थायी बल्लेबाज खोजने के लिए संघर्ष कर रहा था. यह एक कारण था कि टीम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के बाद आगे नहीं बढ़ सकी. 50 ओवर का विश्व कप इस बार भारत में हो रहा है और जहीर (Zaheer Khan on No 4 Batsman) को लगता है कि मेजबान टीम को नंबर 4 के बल्लेबाजी क्रम पर फिर से विचार करने की जरूरत है.


सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) - जिन्होनें भारत के वनडे नियमित नंबर 4 बल्लेबाज अय्यर की भूमिका लेने की उम्मीद थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार तीन गोल्डन डक (Suryakumar Yadav Golden Ducks) दर्ज किए, जिससे बल्लेबाजी की स्थिति के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल छा गए.

उन्होंने कहा, "बल्लेबाजी क्रम कुछ ऐसा है जिस पर उन्हें निश्चित रूप से फिर से विचार करना होगा. उन्हें फिर से नंबर 4 विकल्प का पता लगाना होगा. यह कुछ ऐसा था जिस पर 2019 विश्व कप (WC 2019 Semifinal) के लिए भी चर्चा हुई थी. हम चार साल के बारे में बात कर रहे हैं." अब अगर हम एक ही नाव में हैं. हां, मैं समझता हूं कि श्रेयस अय्यर आपका नामित नंबर 4 था. आप वास्तव में उसे उस भूमिका और जिम्मेदारी को लेते हुए देख रहे हैं, लेकिन अगर वह अब लंबे समय तक चोटिल होने वाला है तो आप वास्तव में इन उत्तरों को खोजना होगा," जहीर ने क्रिकबज पर कहा.

यह ध्यान देने योग्य है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय मैच में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में खराब बल्लेबाज सूर्यकुमार का समर्थन किया था.
 

ये भी पढ़ें-

*PAK vs AFG: अफगानिस्तान ने पहले टी20 में रचा इतिहास तो पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

*'साल 2018 में जब धोनी ने टीम को' IPL से पहले Gavaskar ने Dhoni को लेकर कह दी ये बात

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com