
WI vs IND: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भारत को जीत मिली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 97 रन की पारी खेलकर धमाल मचा दिया. धवन की पारी के दम पर भारत यह मैच जीतने में सफल रहा. धवन को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. धवन ने जहां अपनी बल्लेबाजी से दिल जीतने का कमाल किया तो वहीं फील्डिंग के दौरान मौज-मस्ती भी करते दिखे, दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ है जिसमें धवन गेंद रोकने के बाद पुशअप मारते दिखे. जिसने भी धवन के इस अंदाज को देखा वह ठहाके लगाए बिना नहीं रह पाया. धवन की इस एक्ट ने फैन्स का दिल जीत लिया. बता दें कि भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 7 विकेट पर 308 रन बनाए थे जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम 50 ओवर में 6 विकेट पर 305 रन ही बना सकी.
Shikhar Dhawan still packs a punch!
— ????Flashscore Cricket Commentators (@FlashCric) July 22, 2022
Be it with the bat or these push ups ????#WIvIND | #WIvsIND | #INDvWI pic.twitter.com/IxSQx87zWP
बता दें कि धवन नर्वस नाइंटी का शिकार बने लेकिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. धवन भारत के लिए वनडे में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 36 साल और 229 दिन की उम्र में धवन ने यह अर्धशतकीय पारी कप्तान के तौर पर खेलकर कमाल कर दिया.
उन्होंने ऐसा कर मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अजहर ने साल 1999 में 36 साल और 120 दिन की उम्र में कप्तान रहने भारत की ओर से वनडे में अर्धशतक जमाया था.
यह भी पढ़ें:
* चोटिल रवींद्र जडेजा शुरुआती दोनों मैचों से हुए बाहर, इस शख्स को बनाया बीसीसीआई ने उपकप्तान;
* मैं हो रही अपनी आलोचना को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं, मैच से पहले कप्तान Shikhar Dhawan ने कहा;
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं