विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

मार्नस लाबुशेन ने स्पिन से निपटने के लिए निकाली अनोखी तरकीब, देखकर वॉर्नर भी रह गए भौचक्का - Video

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) स्पिन के खिलाफ खुद को परिपक्व करने के लिए अनोखे अंदाज में प्रैक्टिस कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने घर में ही स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ मजेदार अंदाज में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं

मार्नस लाबुशेन ने स्पिन से निपटने के लिए  निकाली अनोखी तरकीब, देखकर वॉर्नर भी रह गए भौचक्का - Video
मार्नस लाबुशेन ने स्पिन से निपटने के लिए निकाली अनोखी तरकीब

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) स्पिन के खिलाफ खुद को परिपक्व करने के लिए अनोखे अंदाज में प्रैक्टिस कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने खुद एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने घर में ही स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ मजेदार अंदाज में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं. मार्वस द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखकर फैन्स भी हैरत में हैं. दऱअसल लाबुशेन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने घर की बालकनी में रबर की पिच बनाकर स्पिन गेंदबाजी पर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उन्होंने  रबर की मैट पर एल्यूमीनियम की सीट डाल रखी है, जिससे गेंद का टप्पा खाने के बाद अतिरिक्त उछाल ले और साथ ही गेंद टप्पा खाने के बाद टर्न भी कर सके.

PSL से विदाई लेते समय राशिद खान ने किया नागिन डांस, साथी खिलाड़ियों ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'- Video

लाबुशेन के इस वीडियो को देखकर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी रिएक्ट किया है. वॉर्नर ने इस वीडियो को देखकर कॉमेंट करते हुए लिखा, 'ग्रीन विकेट जरूर होगी..,इस कमेंट के साथ वॉर्नर ने हंसी की इमोजी भी शेयर की है.' 

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी यह तैयारी बिल्कुल वैसी ही है जैसे उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के काउंटी सीजन में खेलने के लिए की थी.' बता दें कि लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हैं. लाबुशेन ने अबतक 23 टेस्ट मैच में 2220 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक शामिल है. लाबुशेन ने अपने खाते में एक दोहरा शतक भी ठोका है. इसके अलावा 13 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 473 रन बनाए हैं. 

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम पाकिस्तान के दौरे पर जाकर 3 टेस्ट, 3 वनडे औऱ एक टी-20 मैच की सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान दौरा 3 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक खेला जाएगा. 

पाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, साजिद खान, सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, जाहिद महमूद

वेस्टइंडीज को मिली हार तो पोलार्ड के गले लग गए सूर्यकुमार, बोले- 'और भाईचारा कायम रहे..'- देखें Pics

ऑस्ट्रेलिया टीम: पैट कमिंस (c), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) , मिशेल स्टार्क, मार्क स्टेकेटी, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर। स्टैंडबाय पर: सीन एबॉट, ब्रेंडन डोगेट, निक मैडिन्सन, मैथ्यू रेनशॉ
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com