विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2022

PSL से विदाई लेते समय राशिद खान ने किया नागिन डांस, साथी खिलाड़ियों ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'- Video

Rashid khan nagin: पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) से अब राशिद खान (Rashid Khan) ने विदाई ले ली है. दऱअसल अफगानिस्तान की टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है.

PSL से  विदाई लेते समय राशिद खान ने किया नागिन डांस, साथी खिलाड़ियों ने दिया 'गार्ड ऑफ ऑनर'- Video
राशिद खान ने किया नागिन डांस

Rashid khan nagin: पाकिस्तान सुपर लीग 2022 (PSL 2022) से अब राशिद खान (Rashid Khan) ने विदाई ले ली है. दऱअसल अफगानिस्तान की टीम अब बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने वाली है. ऐसे में राशिद ने पाकिस्तान सुपर लीग से खुद को इस सीजन के लिए अलग कर लिया है. सोशल मीडिया पर राशिद ने एक वीडियो भी शेयर की है जिसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी उन्हें मजेदार विदाई देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल पीएसएल में राशिद लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की टीम की ओर से खेल रहे थे. इस सीजन में राशिद ने अपना आखिरी मैच 19 फरवरी को इस्लामाबाद यूनाइटेड की ओर से खेला, इस मैच में अफगानिस्तानी स्पिनर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. इस पूरे सीजन में उन्होंने कुल 9 मैच खेले और 13 विकेट लिए हैं.

वेस्टइंडीज को मिली हार तो पोलार्ड के गले लग गए सूर्यकुमार, बोले- 'और भाईचारा कायम रहे..'- देखें Pics

बता दें कि राशिद ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें लाहौर कलंदर्स की टीम के खिलाड़ी उन्हें ग्राउंड से गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honour) देते हुए दिखाई दे रहे हैं और साथ ही यह स्पिनर अपने साथियों केसाथ नागिन डांस भी करता हुआ दिख रहा है. वीडियो में पहले तो सभी खिलाड़ी आमने-सामने खड़े होकर राशिद को गार्ड ऑफ ऑनर देते हैं और साथ ही बाद में नागिन डांस करते हुए उन्हें विदाई देते हैं. राशिद भी वीडियों में नागिन डांस बड़े ही मजेदार अंदाज से करते हुए दिख रहे हैं. फैन्स इस वीडियो पर रिएक्ट भी कर रहे हैं. 

राशिद खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे पास कहने के लिए सही शब्द नहीं है, लेकिन मैं केवल इतना कह सकता हूं कि धन्यवाद! @lahoreqalandars परिवार और कप्तान शाहीन अफरीदी, यह इतना अच्छा अनुभव था. ईमानदारी से कहूं तो इतने प्यारे भरे माहौल को छोड़ना मुश्किल है और मैं बाकी मैच खेलना पसंद करूंगा लेकिन कॉल नेशनल ड्यूटी के लिए है, हर किसी को याद कर रहा हूं.
टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएँ .'

PSL में पाकिस्तानी फैन कोहली का पोस्टर लेकर आया, अख्तर ने शेयर की तस्वीर, देखकर 'BABY AB' का आया ऐसा रिएक्शन

राशिद के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में Lahore Qalandars के कप्तान  पेसर  शाहीन अफरीदी  (Shaheen Afridi) स्पिनर को भावुक होकर गले से लगाते हुए नजर आ रहे हैं.  बता दें कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच पहला वनडे मैच 23 फरवरी से खेला जाएगा. बांग्लादेश के दौरे पर अफगानिस्तान को 3 वनडे और 2 टी-20 मैच खेलने हैं. सीरीज का आखिरी मैच 5 मार्च को होना है. 

ईशान किशन का यह फ्लाइंग कैच बना टर्निंग पॉइंट, इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ली थी चैन की सांस

आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से खेलेंगे राशिद
इस बार के आईपीएल (IPL) में राशिद खान नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे, गुजरात ने 15 करोड़ में राशिद को अपनी टीम के साथ जोड़ा है. गुजरात की टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करने वाले हैं.  

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com