Virat Kohli golden duck: आईपीएल 2022 (IPL SRH vs RCB) के 36वें मैच में हैदराबाद के खिलाफ कोहली (Kohli) बिना रन बनाए आउट हुए. कोहली का लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक होना खूब सुर्खियां बटोर रहा है. भारतीय फैन्स विराट के खराब फॉर्म से हैरान हैं तो वहीं क्रिकेट दिग्गज भी कोहली के 0 पर आउट होने से चौंक से गए हैं. कई दिग्गजों का मानना है कि अब विराट को कुछ समय के लिए आराम दे देना चाहिए. बता दें कि मैच में कोहली को आउट करने के लिए मार्को यानसेन ने वही रणनीति अपनाई जिसके सामने किंग लगातार आउट हो रहे हैं.
इस बार भी कोहली बाहर जाती गेंद पर स्लिप में कैच कर लिए गए. आउट होने के बाद कोहली ने जो रिएक्शन दिया उसे देखकर यह समझा जा सकता है कि उन्हें भी कितना दुख पहुंचा है. एक ही सीजन में 2 बार अपनी पारी की पहली गेंद पर आउट होना यकीनन खराब फॉर्म की निशानी है.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
मार्को यानसेन (Marco Jansen) की गेंद पर स्लिप में मार्क्रम द्वारा लपके जाने के बाद कोहली काफी देर तक अपने सिर को झुकाकर क्रीज पर खड़े रहे थे, दूसरी ओर यानसेन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था. कोहली आईपीएल करियर में पहली बार एक सीजन में लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हुए हैं.
— Diving Slip (@SlipDiving) April 23, 2022
अब नए स्तर पर पहुंची इरफान-मिश्रा की संवैधानिक बहस, पठान ने दिया लेग स्पिनर को जवाब
मैच की बात करें तो आरसीबी केवल 68 रन पर आउट हो गई. आईपीएल के इतिहास में बेंगलोर का यह दूसरा सबसे कम टीम स्कोर है. इससे पहले 23 अप्रैल 2017 को केकेआर के खिलाफ आरसीबी ने 49 रन बनाए थे. इसके अलावा यह आईपीएल करियर में पांचवीं बार हुआ है जब कोहली पारी की पहली ही गेंद पर पवेलियन पहुंचे हों. बता दें कि आईपीएल में 8वीं बार कोहली शून्य पर आउट हुए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं