
Sachin Tendulkar Road Safety World Series : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है. हालांकि सोमवार को खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया लेकिन फैन्स को तेंदुलकर की बल्लेबाजी देखने का मौका मिला. इंडिया लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स (India Legends vs New Zealand Legends) के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था. मैच में न्यूजीलैंड लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन 6 ओवर के मैच के बाद ही मैदान गिला होने के कारण मैच को रोकना पड़ा.
लेकिन इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 13 गेंद पर 19 रन बनाए जिसमें 4 बेहतरीन चौके शामिल रहे. सचिन के साथ क्रीज पर सुरेश रैना मौजूद थे. 6 ओवर के दौरान फैन्स तेंदुलकर के बेहतरीन शॉट देखकर फैन्स फूले नहीं समा रहे थे.
खासकर तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान बैकफुट पंच शॉट खेलकल चौका जमाया, उनके द्वारा जमाए गए शॉट को देखकर किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि मास्टर ब्लास्टर को क्रिकेट से संन्यास लिए हुए 9 साल हो चुके हैं.
Perfection "THE MAN , THE MYTH . THE LEGEND"
— AbhishekkK (@Abhishekkkk10) September 19, 2022
Backfoot punch by Sachin Tendulkar at the age of 49 years. Looks like he is still 23 yrs old guy.
The Greatest There Was
The Greatest There Is
The Geatest There will be#RoadSafetyWorldSeries2022 pic.twitter.com/pb2eoz8Jff
बैकफुट पंच पर चौका लगाने के अलावा मास्टर ब्लास्टर ने स्वीप शॉट भी मारकर महफिल लूट ली. विरोधी टीम के कप्तान रॉस टेलर भी सचिन के ऐसे हैरत भरे शॉट को देखकर चौंक से गए थे. उन्होंने ताली बजाकर तेंदुलकर द्वारा लगाए गए शॉट की तारीफ भी की.
Q: What is class ?
— Sachin Tendulkar🇮🇳FC (@CrickeTendulkar) September 20, 2022
Ans :
Backfoot Drive
Pull Shot
Lap Shot
Scoop-ish Lap Shot
Those Who Missed Enjoy Sachin Tendulkar Shots Vs NZ Indore.@sachin_rt @CrickeTendulkarpic.twitter.com/Y96JAGYo5v
वहीं, तेंदुलकर के शॉट को देखकर फैन्स के पैसे वसूल से हो गए. सोशल मीडिया पर लोग सचिन के क्लास को देखकर दंग रह गए हैं. फैन्स ने सचिन के शॉट को देखकर उन्हें मॉर्डन सचिन तेंदुलकर कहना शुरू कर दिया है.
वैसे, मैच में इंडिया लीजेंड्स को पहला झटका नमन ओझा के रूप में लगा, वो शेन बान्ड की गेंद पर कप्तान रॉस टेलर को कैच दे बैठे थे.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं