विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

'जयसूर्या' की फिरकी में उलझे बाबर आजम, शॉट खेलते ही बिखर गई गिल्लियां, देखने लगे खुद के स्टंप- Video

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और विश्व क्रिकेट में तेजी से महान बल्लेबाजों की कतार में पहुंच रहे बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों मुश्किल में हैं

'जयसूर्या' की फिरकी में उलझे बाबर आजम, शॉट खेलते ही बिखर गई गिल्लियां, देखने लगे खुद के स्टंप- Video
prabath jayasuriya की फिरकी नहीं समझ पा रहे बाबर आजम

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test: पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज और विश्व क्रिकेट में तेजी से महान बल्लेबाजों की कतार में पहुंच रहे बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों मुश्किल में हैं. दरअसल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में आजम जिस अंदाज में दो बार बोल्ड आउट हुए हैं उसने फैन्स के दिल में यह यह डर पहुंचा दी है कि कहीं बाबर भी 'विराट कोहली' के नक्शे कदम पर तो नहीं. दरअसल जिस अंदाज में विश्व के दिग्गज बल्लेबाज कोहली का फॉर्म पिछले 2 साल से खराब है उसी को देखते हुए फैन्स अब बाबर के फॉर्म पर भी धीरे-धीरे बात करने लगे हैं. हालांकि बाबर ने टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में शतक भी लगाया है. ऐसे में बाबर के फॉर्म पर सवाल खड़ा थोड़ी जल्दबाजी होगी लेकिन पहले टेस्ट  मैच की दूसरी पारी में भी बाबर को प्रभात ने बोल्ड मारा था, इसलिए ये कयास लगने लगे हैं. 

वैसे, बात करें श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की तो बाबर को प्रभात जयसूर्या (Prabath Jayasuriya) ने अपनी बेहतरीन गेंद पर फंसाकर बोल्ड किया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

हुआ ये कि पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान बाबर 34 गेंद पर 16 रन बनाकर प्रभात जयसूर्या की गेंद पर प्लेडाउन होकर बोल्ड हुए. दरअशल बाबर ने प्रभात की ऑफ साइड की ओर पटकी गेंद पर कवर की ओर कट शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले से लगकर स्टंप में घुस गई. बोल्ड होने के बाद बाबर को विश्वास ही नहीं हो पाया है कि आखिर में वो इस तरह से कैसे बोल्ड हो सकते हैं. लेकिन दूसरी ओर प्रभात ने श्रीलंका को बाबर के रूप में बड़ी सफलता दिला दी थी. 

वहीं, दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 378 रन बनाए  जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक 191 रन 7 विकेट पर बना लिए थे. श्रीलंका अभी भी पाकिस्तान से 187 रन आगे है.

यह भी पढ़ें:

संजू सैमसन के इन इनसाइड आउट छक्कों ने जीता दिल, फैंस ने दिए कुछ ऐसे कमेंट 

Shoaib Akhtar विंडीज कप्तान निकोलस ने बतायी वजह कि कहां उनकी टीम दूसरा वनडे हार गयी

जो Axar Patel ने कर डाला, वह वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: