
टी-20 लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) ने साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग (South Africa & UAE T20 tournament) में शामिल अपनी नई टीम के नाम का ऐलान कर दिया है. मुंबई इंडियंस (MI) की नई टीम जो साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग में खेलेगी उसका नाम एम आई कैप्टाउन (MI Captown) रखा है. एम आई ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर किया है. वहीं, यूएई में होने वाले टी-20 लीग में अपनी नई टीम का नाम मुंबई इंडियंस ने एमआई एमिरेट्स (MI Emirates) रखा है.
* इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह
????????????????????????
— Mumbai Indians (@mipaltan) August 10, 2022
Presenting @MICapeTown & @MIEmirates ????#OneFamily #MIemirates #MIcapetown @EmiratesCricket @OfficialCSA pic.twitter.com/6cpfpyHP2H
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स का स्वामित्व रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि वह यूएई टी20 लीग और साउथ अफ्रीकी टी-20 लीग में एक टीम का स्वामित्व हासिल करेगा.
रिलायंस की निदेशक नीता अंबानी ने कहा, ‘हम मुंबई इंडियन्स के निर्भीक और मनोरंजक क्रिकेट ब्रांड को दक्षिण अफ्रीका में ले जाने के लिये उत्साहित हैं, दक्षिण अफ्रीका एक ऐसा देश जो क्रिकेट से उतना ही प्यार करता है जितना हम भारत में करते हैं.'
*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं