विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2023

Video: पूर्व बांग्लादेशी स्पिनर की 'हवा-हवाई' गेंद ने दिखाया खतरनाक रूप, पिच पर टप्पा खाते ही बन गई कातिलाना, उड़ा ले गई स्टंप

Legends League Cricket 2023 के फाइनल मैच में एशिया लायंस की टीम ने वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया. दोहा में खेले गए फाइनल मैच में पहले वर्ल्ड जायंट्स ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाए. वर्ल्ड जायंट्स की पारी में जैक कैलिस ने 54 गेंद पर 78 रन की विस्फोटक पारी खेली, अपनी पारी में कैलिस ने 5चौके और 3 छक्के लगाए.

Video: पूर्व बांग्लादेशी स्पिनर की 'हवा-हवाई' गेंद ने दिखाया खतरनाक रूप, पिच पर टप्पा खाते ही बन गई कातिलाना, उड़ा ले गई स्टंप
Legends League Cricket फाइनल में बांग्लादेशी स्पिनर का जलवा

Legends League Cricket 2023 के फाइनल मैच में एशिया लायंस की टीम ने वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया. दोहा में खेले गए फाइनल मैच में पहले वर्ल्ड जायंट्स ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाए. वर्ल्ड जायंट्स की पारी में जैक कैलिस ने 54 गेंद पर 78 रन की विस्फोटक पारी खेली, अपनी पारी में कैलिस ने 5चौके और 3 छक्के लगाए. जैक कैलिस के दम पर ही वर्ल्ड जायंट्स की टीम 20 ओवर में 144 रन बना सकी. वहीं, एशिया लायंस ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को 17वें ओवर में हासिल कर लिया. जीत के बाद एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने विजेता कप उठाकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के जीतने का जश्न मनाया. एशिया लायंस की ओर से उपुल थरंगा ने 28 गेंद पर 57 रन और दिलशान ने 42 गेंद पर 58 रन बनाए. 

पूर्व स्पिन गेंदबाज अब्दुर रज्जाक (Abdur razzak) मैच में एशिया लायंस की ओर से खेले थे. मैच में अब्दुर रज्जाक ने अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा दिखाया और 4 ओवर में केवल 14 रन देकर 2 विकेट लिए अब्दुर ने वर्ल्ड जायंट्स के कप्तान शेन वॉट्सन को LBW और विस्फोटक बल्लेबाज  मोर्ने वान विक को बोल्ड कर अपने 2 विकेट निकाले थे. बांग्लादेशी स्पिनर अब्दुर ने जिस अंदाज में अपनी हवा-हवाई गेंद पर  मोर्ने वान विक को बोल्ड किया, वह गेंद देखने लायक थी.

केवल '83 Minute' में शतक लगाकर मुशफिकुर रहीम ने रचा इतिहास, शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ विश्व क्रिकेट में मचाई सनसनी

दरअसल,  मोर्ने वान विक को अब्दुर ने हवाई गेंद फेंकी, लेकिन इस फ्लाइटेड गेंद में खास बात ये थी कि हवा में गेंद को धीमी रफ्तार केसाथ फेंकी गई थी. ऐसे में बल्लेबाज को लगा कि गेंद हवाई है और उसपर अपने हिसाब से शॉट मार सकते हैं. लेकिन गेंद पिच पर टप्पा खाती है और स्टंप के अंदर तेजी से घुस जाती है. बल्लेबाज बैक फुट पर जाकर ऑफ साइड में शॉट मारने की कोशिश करता है लेकिन टाइमिंग मिस करने के कारण बोल्ड हो जाता है. 

बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर की इस गेंद की खूब तारीफ हो रही है. जब तक गेंद हवा में थी तबतक गेंद लॉलीपॉप लग रही थी लेकिन पिच टप्पा खाते ही खतरनाक बन गई और बल्लेबाज का स्टंप ले उड़ी. बता दें कि पूर्व स्पिन गेंदबाज अब्दुर रज्जाक (Abdur razzak) ने अपने करियर में बांग्लादेश के लिए 13 टेस्ट में 28 विकेट, 153 वनडे में 207 विकेट और 34 टी-20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने कुल 43 विकेट चटकाए थे.

Abdur Razzak इंटरनेशनल क्रिकेट में (Most Wicket in International Wicket for Bangladesh) बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. अब्दुर ने कुल 279 इंटरनेशनल विकेट बांग्लादेश के लिए हासिल किए हैं. इस मामले में शाकिब ने 663 विकेट अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में हासिल कर लिए हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* PSL vs IPL: PCB चेयरमैन ने चौकाया, PSL से IPL की तुलना कर कही ये बात
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं