शो मस्ट गो ऑन, ये बात आपने कई बार सुनी होगी. अपने फर्ज के सामने इंसान को कई बार कड़े निर्णय लेने ही पड़ते हैं ऐसा ही कुछ हुआ है लखनऊ सुपर जायंट्स के धांसू ऑलराउंडर आवेश खान (Avesh Khan) के साथ भी. जिस समय सोमवार को वे सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों को धड़ाधड़ आउट कर रहे हैं, उस समय उनके दिमाग में एक और भी बात चल रही थी कि उनकी मां अस्पाताल में है. आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर उनकी इस बातचीत का वीडियो अपलोड किया गया है.
यह पढ़ें- KKR की सबसे बड़ी खोज निकला यह भारतीय तेज गेंदबाज, टीम के मेंटर ने खुद किया खुलासा
Stylish fifty ????
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
Game-changing 4️⃣-wicket haul ????
Special dedication ????@Avesh_6 & @HoodaOnFire - stars of the @LucknowIPL's win over #SRH - discuss their favourite moments from the #SRHvLSG clash. ???????? - By @ameyatilak
Full interview ???? ???? #TATAIPLhttps://t.co/C0nlc61PbZ pic.twitter.com/sUgmRaVTkU
सोमवार को सनराइजर्स हैदाराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super giants) के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने चार विकेट लेकर अपने आप को एक बार फिर से साबित कर दिया है. उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया है. मैच के बाद उन्होंने दीपक हुडा के साथ बातचीत के दौरान इस बात का खुलासा किया कि उनकी मां इस समय अस्पताल में हैं और वे मैदान पर अपना फर्ज निभा रहे हैं. आवेश खान द्वारा कही गई इस बात के बाद फैंस ने उनके लिए खूब प्यार जताया है.
यह भी पढ़ें- WTC Points Table: बांग्लादेश के खिलाफ अफ्रीकी टीम की बड़ी जीत से बदला समीकरण, पढ़ें भारतीय टीम की क्या हैं स्थिति
आवेश खान (Avesh Khan) ने कहा कि वे इस प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड को अपनी मां को डेडिकेट करना चाहते हैं जो इस समय अस्पताल में इलाज करवा रही हैं. आपको बता दें आवेश खान ने एक फंसे हुए मैच को एक ही ओवर में लखनऊ की तरफ मोड़ दिया. 18वें ओवर में जब आवेश खान गेंदबाजी के लिए आए तो मैच सनराइजर्स हैदाराबाद की मुठ्ठी में था. निकोलस पूरन शानदार फॉर्म में नजर आज रहे थे. आवेश खान ने न सिर्फ निकोलस पूरन को आउट किया बल्कि अगले बल्लेबाज अब्दुल समद को भी अगली ही गेंद पर चलता किया.
यहां क्लिक कर स्पोर्ट्स की सभी ताजा अपडेट के लिए अभी NDTV SPORTS HINDI को सब्सक्राइब करें
अचानक ने मैच का रुख ही पलट गया और हैदाराबाद के लिए जीत बेहद मुश्किल हो गई थी. आवेश खान पर लखनऊ की टीम काफी भरोसा करती है. इस खिलाड़ी को ऑक्शन में 20 लाख के बेस प्राइस से उठाकर 10 करोड़ रूपयों में खरीदा था. सोशल मीडिया पर आवेश खान की मां के बारे में जानने के बाद फैंस उन पर जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं