
Sikandar Raza: स्कॉटलैंड से हारकर जिंबाब्वे की टीम ( Zimbabwe) विश्व कप में जगह (World Cup 2023) बनाने की दौड़ से बाहर हो गई. माइकल लीस्क के आलराउंड प्रदर्शन और क्रिस सोल की शानदार गेंदबाजी से स्कॉटलैंड ने मंगलवार को यहां विश्व कप क्वालीफायर्स के सुपर सिक्स के मैच (World Cup Qualifiers 2023) में मेजबान जिंबाब्वे को 31 रन से हराकर जिंबाब्वे की टीम का विश्व कप खेलने का सपना तोड़ दिया. जिंबाब्वे की हार में सबसे ज्यादा दुख दिग्गज खिलाड़ी सिकंदर रजा को पहुंचा है. बता दें कि सोशल मीडिया पर जिंबाब्वे की हार के बाद सिकंदर रजा की तस्वीर वायरल हुई है जिसमें यह दिग्गज खिलाड़ी हार के बाद हताश नजर आया है और उनके आंखों से आंसू निकल रहे हैं.
Sikandar Raza is in huge shocked. pic.twitter.com/c7pzJKEZdw
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) July 4, 2023
बता दें कि विश्व कप क्वालीफायर में जिंबाब्वे की ओर से सिकंदर रजा ने कमाल का खेल दिखाया था. 2023 World Cup Qualifiers में सिकंदर ने 325 रन बनाए और 9 विकेट भी लिए थे. एक समय ऐसा समय था जब लग रहा था कि जिम्बाब्वे की टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी लेकिन स्कॉटलैंड ने उलटफेर करते हुए विश्व कप क्वालीफायर्स के सुपर सिक्स के मैच में जिम्बाब्वे को हरा दिया.
Why cricket is such a cruel game😩.
— TALHA 🇵🇰 (@TalhaMnz_19) July 4, 2023
Feel for Sikandar Raza💔🥺
196 runs & 12 wickets in 2018 World Cup Qualifiers 325 runs & 9 wickets in 2023 World Cup Qualifiers. Both times Zimbabwe failed to qualify. He is already 37 years old. It could have been his last worldcup.🥺 pic.twitter.com/MjIqixxmGH
जिम्बाब्वे 2019 में भी नहीं कर पाया था विश्व कप में क्वालीफाई
बता दें कि साल 2019 के विश्व कप में भी जिम्बाब्वे की टीम नहीं खेल पाई थी. दरअसल, 2018 के विश्व कप क्वालीफायर राउंड में सिकंदर ने 12 विकेट और 196 रन बनाए थे लेकिन वहां भी टीम यूएई के खिलाफ अहम मैच हार गई थी जिसके कारण जिम्बाब्वे की टीम विश्व कप 2019 नहीं खेल पाई थी. अब एक बार फिर जिम्बाब्वे का विश्व कप खेलने का प्लान धरा का धरा रह गया.
Sikandar Raza scored 325 runs & 9 wickets in 2023 World Cup Qualifiers.
— Abdullah Neaz (@Abdullah__Neaz) July 4, 2023
But Zimbabwe failed to qualify into the World Cup, he is 37-years-old, don't know whether he will be there in 2027, heartbreak after putting on a show.#CWC23Qualifiers #ZIMvSCO pic.twitter.com/W3f4XGVpaY
सिकंदर रजा का सपना टूटा
सिकंदर रजा अपने करियर में विश्व कप नहीं खेल पाए हैं. इस बार क्वालीफायर राउंड में सिकंदर ने कमाल की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की थी. उम्मीज थी कि उनका विश्व कप खेलने का सपना साकार होगा लेकिन किस्मत से एक बार फिर उन्हें मात खानी पड़ी है.
Feel for Sikandar Raza.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) July 4, 2023
He delivered in 2019 World Cup qualifiers and he delivered in this World Cup qualifiers 2023 for Zimbabwe - But both times teams his didn't qualify for World Cup - This is Heartbreak to see. pic.twitter.com/QdEyZF4USA
क्या 2027 विश्व कप खेल पाएंगे सिकंदर रजा
बता दें कि 2027 में जिम्बाब्वे की टीम के पास सीधे क्वालीफाई करने का मौका होगा. क्योंकि 2027 का विश्व कप साउथ अफ्रीकी, जिम्बाब्वे और नामीबिया में होना है. मेजबान देश होने के चलते जिम्बाब्वे डायरेक्ट क्वालीफाई करेगी. लेकिन उस समय सिकंदर रज़ा की उम्र 41 साल होगी. ऐसे में उम्र को देखते हुए उनका 2027 विश्व कप में खेलना मुश्किल है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "स्पिरिट ऑफ क्रिकेट', मुझे समझ नहीं आता", अश्विन ने बेयरस्टो स्टंपिंग विवाद पर मारा तंज
* सचिन, द्रविड़, गांगुली के साथ खेलने वाला वह भारतीय क्रिकेटर, जिसने डेब्यू से पहले ही पास की UPSC की परीक्षा,आज है इस पोस्ट पर कार्यरत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं