- भारत ने दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर शानदार प्रदर्शन किया और जीत हासिल की
- ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 82 रन की पारी खेली
- गौतम गंभीर ने ईशान किशन के आउट होते ही मैदान में जाकर शाबाशी दी और सूर्यकुमार यादव को गले लगाया
Gautam Gambhir reaction Viral: दूसरे टी-20 में भारत ने शानदार खेल दिखाया और 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत की जीत में ईशान किशन और सूर्यकुमाक यादव ने धमाका किया. दोनों बल्लेबाजों ने आतिशी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई, ईशान ने केवल 32 गेंद पर 76 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 82 रन बनाए, दोनों की पारी के दम पर भारती टीम केवल 15.2 ओवर में ही जीत हासिल करने में सफल रही. सूर्या और ईशान की पारी ने कोच गौतम गंभीर को गदगद कर दिया. यही कारण रहा कि जब ईशान आउट हुए तो गंभीर मैदान के अंदर जाकर बल्लेबाज को शाबासी दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहीं, दूसरी ओर जब भारत को जीत मिली तो गंभीर मैदान पर दौड़े चले आए और सूर्यकुमार यादव को गले से लगा लिया. गंभीर के चेहरे पर जो हंसी और मुस्कान थी उसे देखकर समझा जा सकता था कि उन्हें कितनी आत्मसंतुष्टि मिली है.
गौतम गंभीर की खुशी सातवें आसमान पर
dawg😭😭 pic.twitter.com/obmB7XE0FH
— 𝘔 (@Nocti33ra) January 23, 2026
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. इस टीम के लिए कप्तान मिचेल सेंटनर ने 27 गेंदों में सर्वाधिक 47 रन बनाए, जबकि रचिन रवींद्र ने 44 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 2 विकेट हासिल किए, जबकि हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट निकाला।.
As breathtaking as it can get 💥#TeamIndia sail over the finish line with 7⃣ wickets to spare in Raipur ⛵️
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
With that, they lead the series 2⃣-0⃣ 👏
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/UXOo96Qbup
इसके जवाब में भारत ने 15.2 ओवरों में जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया 6 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी थी. यहां से ईशान किशन ने 32 गेंदों में 4 छक्कों और 11 चौकों के साथ 76 रन बनाए, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाते हुए टीम को जीत दिलाई. शिवम दुबे ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं