
Merry Christmas 2023: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pkaistan Cricket Team) के खिलाड़ियों ने मेलबर्न में आगामी दूसरे टेस्ट मैच (AUS vs PAK 2nd Test) से पहले क्रिसमस के दिन (Merry Christmas 2023 Wishes) अभ्यास सत्र के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को उपहार देकर बधाई दी है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इनडोर में अभ्यास कर रहे थे , तभी पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ में गिफ्ट लेकर आते हैं और सभी खिलाड़ियों को और परिवार वालों को गिफ्ट देते हैं. फैन्स पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं. फैन्स को पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट का यह अंदाज खूब पसंद आया है. लोगों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियो ंको Santa तक कहकर कमेंट किए हैं.
Pat Cummins & his family celebrating Christmas. 🎄 pic.twitter.com/BVop7IMRZC
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 25, 2023
Pakistan players and staff have come with Christmas gifts for Aussies and their families in the MCG nets. pic.twitter.com/5r7n66sPks
— Daniel Cherny (@DanielCherny) December 24, 2023
पाकिस्तान की टीम को सीरीज बचाना है तो दूसरा टेस्ट मैच हर हाल में जीतना होगा. पहले टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाज औऱ गेंदबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे. बता दें कि पाकिस्तान के साथ दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट की तुलना में कोई बदलाव नहीं किए हैं तो वहीं पाकिस्तान की टीम मोहम्मद रिजवान को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर दूसरे टेस्ट में पाकिस्तानी इलेवन में शामिल करने वाली है.
Warm wishes and heartfelt gifts for the Australian players and their families at the MCG indoor nets pic.twitter.com/u43mJEpBTR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 25, 2023
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: सुनील गावस्कर ने चुनी भारतीय प्लेइंग XI, कोहली और गिल को लेकर लिया यह फैसला
यह भी पढ़ें: क्रिकेट का सबसे महान युग कब था? इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन ने बताया
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI (Australia XI):
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की आखिरी 12 (Pakistan XII)
इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान
Officials: माइकल गफ़ और जोएल विल्सन (मैदानी अंपायर), रिचर्ड इलिंगवर्थ (थर्ड अंपायर), फिल गिलेस्पी (Fourth अंपायर), जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी)