Bareilly Violence Row LIVE: कानपुर से शुरू हुआ आई लव मोहम्मद (I love muhammad) का बवाल अब बढ़ता ही जा रहा है और आज बरेली में ऐसे हालात हो गए कि सड़कों पर प्रदर्शन, नारेबाजी और हंगामा देखने को मिला. भीड़ आई लव मोहम्मद के पोस्टर लेकर जुलूस निकाल रही थी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पत्थरबाजी हुई और फिर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. दरअसल शुक्रवार को UP के बरेली में ‘आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. जुमे के दिन IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रजा के प्रदर्शन के ऐलान से पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. अप्रिय घटना की आशंका के चलते शहर में फ्लैग मार्च किया गया था.
चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात किए गए. ड्रोन से भी निगरानी की जा रही. हालांकि सख्ती के बाद भी बरेली में जमकर हंगामा हो गया. यहां जबरन इस्लामिया मैदान में जाने की जिद पर अड़े लोगों को पुलिस ने रोक लिया. इस पर भीड़ ने नारेबाजी कर दी. कुछ देर में पथराव शुरू हो गया.
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल की तस्वीरें देखिए.




पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया. लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इससे भगदड़ मच गई. पुलिस फोर्स इलाके में मार्च कर रही है. अधिकारी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं. आसपास के जिलों से फोर्स बढ़ा दी गई है. आईजी ने कहा कि अब बरेली में हालात काबू में है.
Bareilly Violence Lathi Charge Row LIVE UPDATES:
आगरा में भी आई लव मोहम्मद पोस्टर लगने के बाद सख्ती
आगरा में भी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में ‘I LOVE MOHAMMAD’ पोस्टर लगने के बाद पुलिस सक्रिय नजर आई. जुम्मे की नमाज़ को लेकर पुलिस यहां शुक्रवार को अलर्ट मोड में दिखी. जामा मस्जिद और संवेदनशील इलाकों में भारी फोर्स तैनात किए गए थे. डीसीपी–एसीपी समेत सभी अधिकारी फील्ड में मौजूद दिखे. सोशल मीडिया पर पुलिस की सख्त निगरानी की जा रही है. जगह-जगह पुलिस फ्लैग मार्च और पैदल गश्त करते हुए लोगों से शांति की अपील और अफवाहों से बचने की सलाह देती नजर आई.
मुजफ्फनगर में आई लव महादेव के लगाए गए पोस्टर
मुजफ्फनगर शुक्रवार को हिंदू शक्ति संगठन के द्वारा आई लव महादेव के होर्डिंग शहर के मुख्य चौराहा पर लगवाए गए जब होल्डिंग लगने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस भी हरकत में आई और आनन फानन में पुलिस द्वारा इन होल्डिंग को उतरवाकर राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के संयोजक संजय अरोरा के घर पहुँचकर उनसे इस संबंध में वार्ता की गई.
जिसके बाद ये तय हुआ कि यह होल्डिंग और अब नहीं लगाए जाएंगे बताया जा रहा है कि संगठन के द्वारा नगर के 20 मुख्य जगहों पर इन होर्डिंग को लगाए जाना था जबकि पांच होर्डिंग ही अभी नगर में लगाए गए थे जिन्हें भी पुलिस के द्वारा उतरावा दिया गया है.राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के संयोजक संजय अरोरा का कहना है कि इन होर्डिग को लगाकर हमने अपने शिव को याद किया है ना कि किसी को टारगेट करने की हमने कोशिश की है.
लखनऊ में भी आई लव मोहब्बत के पोस्टर लिए सड़कों पर उतरे लोग
कानपुर से निकला आई लव मोहब्बत का मामला प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से होता हुआ राष्ट्रीय स्तर का मुद्दा बन गया है. मामले से जुड़े विवाद में कइयों पर पुलिस ने एक्शन भी लिया है. सबसे बड़ी खबर बरेली से आई है जहां पुलिस को भीड़ को कंट्रोल करने के आंसू गैस के बाद लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा. हालांकि लखनऊ में भी आज जुम्मे की नमाज के बाद लव मुहम्मद मुद्दे पर मुस्लिम महिलाओं ने पोस्टर लेकर विरोध दर्ज कराया.
मंत्री जेपीएस राठौर बोले- बरेली बवाल के पीछे जो लोग होंगे, उनपर सख्त कार्रवाई होगी
बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा, "इसके पीछे जो लोग होंगे, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी को प्रदेश में माहौल खराब करने का मौका नहीं दिया जाएगा."
सहारनपुर में आई लव मोहम्मद का पोस्टर लिए युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया
इन दिनों “आई लव महादेव” और “I Love Muhammed” को लेकर पोस्टरबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. ताज़ा मामला सहारनपुर की जामा मस्जिद का है जहां जुमे की नमाज के बाद एक युवक ने मस्जिद से निकलते ही न सिर्फ “I Love Muhamned” का पोस्टर दिखाया बल्कि नारे लगाने लगा. सुरक्षा के मद्देनजर पहले से तैनात पुलिस ने युवक को हिरासत ले लिया. पुलिस पकडे गए युवक को थाने ले गई.
सहारनपुर : इन दिनों “आई लव महादेव” और “I Love Muhammed” को लेकर पोस्टरबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है.
— NDTV India (@ndtvindia) September 26, 2025
ताज़ा मामला सहारनपुर की जामा मस्जिद का है जहां जुमे की नमाज के बाद एक युवक ने मस्जिद से निकलते ही न सिर्फ “I Love Muhamned” का पोस्टर दिखाया बल्कि नारे लगाने लगा. सुरक्षा के… pic.twitter.com/pVpOxlrQeg
बरेली बवाल पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास बोले- पुलिस पर पथराव करेंगे तो वो आरती नहीं उतारेगी
बरेली बवाल पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास ने कहा कि बरेली में मौलाना तौकीर रजा में उकसावे पर भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. आपकी आस्था है तो उसे बनाए रखे. लेकिन इस प्रकार रोड पर निकलकर पथराव करेंगे तो यह उत्तर प्रदेश की पुलिस है, यह आरती नहीं उतारेगी. लाठी और गोली से जवाब देगी. आप किसी मस्जिद, किसी मौलाना के ऐलान पर सड़क पर उतरकर ऐसा नहीं कर सकते. यह देश आपका है, आप इस देश को तोड़ने की बात कैसे कर सकते हो. क्या इस्लाम आपको यही सिखाता है.
बरेली के तीन थाना क्षेत्रों में हुआ बवाल, सड़कों पर पुलिस तैनात
बरेली के तीन थाना क्षेत्रों सदर कोतवाली, प्रेमनगर, बारादरी में बवाल हो रहा है. इन तीनों क्षेत्रों में पुलिस पर पथराव किया गया. पुलिस ने लाठीचार्ज कर सभी को खदेड़ दिया. सड़कों पर पुलिस तैनात है.
Bareilly Violence Live: बरेली में अभी क्या है हालात? ग्राउंड रिपोर्ट में देखें
बरेली में नमाज के बाद नारों से गरमाया माहौल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, ग्राउंड रिपोर्ट में देखें अभी वहां हालात है.
बरेली में नमाज के बाद नारों से गरमाया माहौल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, ग्राउंड रिपोर्ट में देखें हालात #Bareilly | #UPNews | #Protest | @malhotra_malika | @ranveer_sh pic.twitter.com/huYhMosQLh
— NDTV India (@ndtvindia) September 26, 2025
‘I Love मोहम्मद’ पोस्टर पर NDTV से क्या बोले प्रदर्शनकारी? बरेली बवाल से पहले की बातचीत
‘I Love मोहम्मद’ पोस्टर पर NDTV से क्या बोले प्रदर्शनकारी? बरेली बवाल से पहले की बातचीत देखिए.
#4KaAlarm | ‘I Love मोहम्मद’ पोस्टर पर NDTV से क्या बोले प्रदर्शनकारी? बरेली बवाल से पहले की बातचीत#NDTVExclusive | #Bareilly | #UPNews | #Protest | @ashutoshjourno pic.twitter.com/vLeHsYfEi8
— NDTV India (@ndtvindia) September 26, 2025
Bareilly Row Live Updates: मंत्री जयवीर सिंह बोले- जानबूझकर शांति भंग करने वालों पर होगी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर कहा, "...ऐसी बातें चिंताजनक हैं। कुछ लोग जानबूझकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. जो कोई भी शांति भंग करेगा, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
#WATCH | लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जयवीर सिंह ने बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर कहा, "...ऐसी बातें चिंताजनक हैं। कुछ लोग जानबूझकर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं। जो कोई भी शांति भंग करेगा, उसे न्याय के दायरे में लाया जाएगा और उसके खिलाफ कार्रवाई की… pic.twitter.com/a9PRSjjE7l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025
Bareilly Violence Row Live Updates: मंत्री असीम अरुण बोले- नियम तोड़ने वालों पर सख्ती से निपटेगा कानून
बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने कहा, "कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन अनुमति के बाद ही होना चाहिए. भारत में धार्मिक स्वतंत्रता है लेकिन कोई भी जुलूस, शोभा यात्रा, पंडाल वाले कार्यक्रम सभी अनुमति के बाद ही होते हैं. यह नियम भी है और इसका पालन किया जाता है. कोई भी आयोजन नियम विपरीत नहीं होंगे. अगर कोई ऐसा करता है तो फिर कानून उससे सख्ती के साथ निपटेगा."
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री असीम अरुण ने कहा, "कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन अनुमति के बाद ही होना चाहिए...भारत में धार्मिक स्वतंत्रता है लेकिन कोई भी जुलूस, शोभा यात्रा, पंडाल वाले कार्यक्रम सभी अनुमति के… pic.twitter.com/2lQRYZepDq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025
Bareilly Violence Row Live Updates: मंत्री बोले- ऐसे लोगों से सरकार उनके साथ सख्ती से निपटेगी
उत्तर प्रदेश के बरेली में 'आई लव मोहम्मद' विरोध प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश के मंत्री अनिल राजभर ने कहा, "यह ऐसी मानसिकता के लोग हैं, जिनको भारत का विकास और उत्तर प्रदेश का विकास पच नहीं रहा है. मैं ऐसी मानसिकता के लोगों को कहना चाहता हूं कि अगर किसी ने उत्तर प्रदेश को अशांत करने की कोशिश की, तो सरकार उनके साथ सख्ती से निपटेगी..."
Bareilly Violence Row Live Updates: पुलिस का फ्लैग मार्च
आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. प्रदर्शनकारियों ने जुमे की नमाज़ के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव किया.
#WATCH | बरेली, उत्तर प्रदेश: आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लेकर जमा हुए लोगों के एक समूह द्वारा विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। प्रदर्शनकारियों ने जुमे की नमाज़ के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान… pic.twitter.com/HlK66amNF4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025
Bareilly Violence Row Live Updates: बरेली IG बोले- अब स्थिति कंट्रोल में
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल पर बरेली रेंज के IG अजय साहनी ने कहा, "हम बरेली में सड़कों पर हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है. नमाज़ सकुशल संपन्न हुई. कुछ लोग सड़कों पर नारे लगा रहे थे, पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया है. उपद्रवियों की तस्वीरें और वीडियो बनाए गए हैं. आगे की कार्रवाई की जाएगी."
#WATCH | बरेली, उत्तर प्रदेश: बरेली रेंज IG अजय साहनी ने कहा, "हम बरेली में सड़कों पर हैं और स्थिति पूरी तरह सामान्य है। नमाज़ सकुशल संपन्न हुई। कुछ लोग सड़कों पर नारे लगा रहे थे, पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया है। उपद्रवियों की तस्वीरें और वीडियो बनाए गए हैं। आगे की कार्रवाई की… https://t.co/cNvgThaXRr pic.twitter.com/sMUJCWFUX0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025
Bareilly Violence Row Live Updates: हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को थाने लाया गया
बरेली में 'आई लव मोहम्मद' प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को थाने लाया गया. पुलिस का कहना है कि माहौल बिगाड़ने वाले लोगों का वीडियो बना है. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
#WATCH | उत्तर प्रदेश: बरेली में 'आई लव मोहम्मद' प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को थाने लाया गया। pic.twitter.com/EXOj89JSIj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025
Bareilly Violence Row Live Updates: मौलाना के घर के बाहर जमा हुए थे लोग, तभी पथराव और फिर लाठीचार्ज
बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध-प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकारी आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लिए हुए एकत्रित हुए. दोनों जगहों पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है.
#WATCH | उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुए विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 26, 2025
प्रदर्शनकारी आला हज़रत दरगाह और IMC प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान के घर के बाहर 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर लिए हुए एकत्रित हुए।… pic.twitter.com/jtHmF8f2g2
Bareilly Violence Row Live Updates: बरेली में लाठीचार्ज, लोगों को खदेड़ती नजर आई पुलिस
बरेली में जुमे की नमाज के बाद मचे बवाल के जो वीडियो सामने आए, उसमें पुलिस लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते नजर आ रही है. भड़काऊ बयानबाजी को लेकर यहां माहौल बिगड़ा, जिसके बाद पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करनी पड़ी.
#4KaAlarm | मौलाना तौकीर रजा के आह्वान पर बरेली में प्रदर्शन, हालात बिगड़े तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज..देखिए तस्वीरें#Bareilly | #UPNews | #Protest | @ashutoshjourno | @ranveer_sh pic.twitter.com/R1FQV4Nb6t
— NDTV India (@ndtvindia) September 26, 2025
Bareilly Violence Row Live Updates: कौन है वो मौलाना, जिसके ऐलान से बरेली में बिगड़ा माहौल
बरेली में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर निकली भीड़ ने भड़काऊ नारेबाजी की. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. मौलाना तौकरी रजा ने लोगों से नमाज के बाद इस्लामिक ग्राउंड में इकट्ठे होकर आई लव मोहम्मद मामले में अपनी ताकत दिखाने की अपील की थी. हालांकि, इस अपील के बाद खुद मौलान तौकीर रजा तो सामने नहीं आए लेकिन उनकी अपील पर एकत्र भीड़ ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने लोगों को रोकने की कोशिश की. पर भीड़ काफी उग्र हो गई तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर-बितर किया. मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Bareilly Violence Row Live: आई लव मोहम्मद विवाद से सुलगा बरेली
आई लव मोहम्मद पोस्टर की शुरुआत कानपुर से हुई. जो बीती रात बरेली तक पहुंची. अब जुमे की नमाज के बाद बरेली में भारी बवाल मचा है. यहां जुमे की नमाज के बाद लोगों की भारी भीड़ ने सड़कों पर उतरकर नारेबाजी की. जिसे रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा.
बरेली में कैसे बिगड़ा माहौल, यहां जानें पूरी कहानी