MS Dhoni Tushar Deshpande: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के छठे मैच में सीएसके को जीत मिली. लखनऊ सुपरजायंट्स को सीएसके (CSK) ने 12 रनों से हरा दिया. मैच में धोनी (Dhoni) का जलवा देखने को मिला, जिन्होंने मार्क वुड पर लगातार दो छक्के उड़ाकर फैन्स को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं, दूसरी ओर धोनी ने कुछ ऐसा भी किया जिसकी तारीफ हो रही है. लखनऊ के खिलाफ मैच में कप्तान धोनी ने रायडु की बाहर करके गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande Impact Player) को 'इम्पैक्ट प्लेयर' के तौर पर शामिल किया था. ऐसे में जब लखनऊ की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो यह युवा गेंदबाज सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था.
दरअसल, लखनऊ की पारी के आखिरी ओवर में 'इम्पैक्ट प्लेयर' तुषार (Impact Player in IPL) ने 15 रन दिए जिसमें उन्होंने 1 वाइड औक एक नो बॉल किए. हालांकि उसी आखिरी ओवर में उन्हें एक विकेट भी मिला, लेकिन पारी की आखिरी गेंद पर मार्क वुड ने छक्का भी उड़ा दिया था. वैसे, सीएसके यह मैच 12 रन से जीतने में सफल रही लेकिन मैच जैसे ही खत्म हुआ धोनी गेंदबाज के पास गए और उन्हें समझाने लगे. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कप्तान धोनी गेंदबाज तुषार को 'नो बॉल' को लेकर टिप्स भी देते नजर आए थे.
MSD had a conversation with Tushar about noball, he even showed how not to bowl him. Tushar will come good for us, trust THALA 🛐. pic.twitter.com/6mH50ZIPz0
— 𝑻𝑯𝑨𝑳𝑨 (@Vidyadhar_R) April 3, 2023
इस वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. मैच में देशपांडे ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. मैच में लखनऊ को आखिरी ओवर में 28 रनों की जरूरत थी. माही ने तुषार को गेंद थमाई थी. लेकिन गेंदबाज मैच में अपने रंग में नहीं दिखा था और अपने इस ओवर में तुषार ने 15 रन खर्च करा दिए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* MS Dhoni ने बना दिया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, 2 आसमानी छक्के लगाकर किया कमाल
* रोहित शर्मा बने IPL इतिहास के ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज़
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं