विज्ञापन
19 minutes ago

बारामती में दुर्घटनाग्रस्त विमान के दोनों पायलटों का पोस्टमार्टम पूरा हो गया है और उनके पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिए गए हैं. पायलट कैप्टन सुमित कपूर और सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक का पोस्टमार्टम बारामती के पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होल्कर सरकारी मेडिकल कॉलेज में किया गया. निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने के बाद शवों को उनके संबंधित परिवार वालों को सौंपा गया. मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर्ड विमान सुबह करीब 8.45 बजे रनवे के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी थे. 

Breaking News Live Updates:

अजित पवार का आज बारामती में होगा अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार सुबह प्लेन क्रैश में निधन हो गया. अंतिम संस्कार बारामती के विद्या प्रतिष्ठान के मैदान पर आज होगा. अजित पवार की अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे, गदिमा सभागार से शुरू होगी और विद्यानगरी चौक, फिर भिगवन सर्विस रोड और विद्या प्रतिष्ठान के मराठी स्कूल के अंदरूनी मार्ग से होते हुए मुख्य मैदान तक पहुंचेगी. 

एक और प्लेन क्रैश, कोलंबिया में सांसद सहित 15 लोगों की मौत- एक भी जान नहीं बची

एक कोलंबियाई सांसद सहित 15 लोगों को ले जा रहा एक प्लेन बुधवार, 28 जनवरी को वेनेजुएला की सीमा के पास एक पहाड़ी क्षेत्र में क्रैश हो गया, जिसमें सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स की मौत हो गई. यह प्लेन ट्विन-प्रोपेलर प्लेन था और इसने कोलंबिया के सीमावर्ती शहर कुकुटा से उड़ान भरी थी. स्थानीय समयानुसार दोपहर (1700GMT) में ओकाना में उतरने से कुछ समय पहले इसका हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया था.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com