विज्ञापन
This Article is From May 29, 2023

बारिश के कारण मैच हुआ स्थगित, Dhoni के फैंस को स्टेशन पर सोकर बितानी पड़ी रात, Video

Viral Video Dhoni CSK Fans: आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL Final) बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद सीएसके और धोनी के फैन्स को रात बिताने के लिए रेलवे स्टेशन का सहारा लेना पड़ा है

बारिश के कारण मैच हुआ स्थगित, Dhoni के फैंस को स्टेशन पर सोकर बितानी पड़ी रात, Video
IPL 2023 सीएसके के फैन्स को रेलवे स्टेशन पर बितानी पड़ी रात

Viral Video Dhoni CSK Fans: आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL Final) बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया. जिसके बाद सीएसके और धोनी के फैन्स को रात बिताने के लिए रेलवे स्टेशन का सहारा लेना पड़ा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें सीएसके की जर्सी पहने हुए फैन्स को अहमदाबाद स्टेशन पर रात बितानी पड़ी है. बता दें कि 28 मई को अहमदाबाद में भारी बारिश हुई, जिसके कारण मैच को रिजर्व डे के दिन ले जाना पड़ा. अब फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा. 

चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पांचवां आईपीएल खिताब जीतकर अपनी ‘विदाई' को यादगार बनाना चाहेंगे लेकिन उनकी राह में गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल के रूप में ऐसी ‘रन मशीन' है जिसके बल्ले पर अंकुश लगाना इस सत्र में गेंदबाजों के लिये टेढी खीर साबित हुआ है. आईपीएल फाइनल में ‘मिडास टच' के लिये मशहूर एक अनुभवी कप्तान का सामना एक ऐसे युवा बल्लेबाज से है जो तकनीक में भी माहिर है लिहाजा दर्शकों को मनोरंजन की पूरी सौगात मिलेगी । एक भारतीय क्रिकेट का सुनहरा इतिहास है तो दूसरा आने वाले उज्ज्वल कल..

सीएसके और गुजरात के बीच अबतक आईपीएल में 4 मैच हुए हैं जिसमें 3 मैच में गुजरात और एक मैच में चेन्नई को जीत मिली है. आज देखना होगा कि दोनों टीम में कौन सी टीम जीत हासिल करने में सफल रहती है. (भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* 'अगर आज रिजर्व-डे पर भी IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 5 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन
* अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: