विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2021

CPL 2021: क्रिस गेल ने लगाया ऐसा छक्का जिससे टूटा ड्रेसिंग रूप का शीशा, गेंदबाज के उड़ गए होश Video

क्रिस गेल (Chris Gayle) के कारनामें से फैन्स वाकिफ हैं, क्रिकेट के मैदान हो या फिर क्रिकेट के मैदान के बाहर, अपने कारनामें से फैन्स का दिल जीतते रहते हैं.

CPL 2021: क्रिस गेल ने लगाया ऐसा छक्का जिससे टूटा ड्रेसिंग रूप का शीशा, गेंदबाज के उड़ गए होश Video
क्रिस गेल ने लगाया छक्का

क्रिस गेल (Chris Gayle) के कारनामें से फैन्स वाकिफ हैं, क्रिकेट के मैदान हो या फिर क्रिकेट के मैदान के बाहर, अपने कारनामें से फैन्स का दिल जीतते रहते हैं. इन दिनों गेल सीपीएल (CPL) में खेल रहे हैं. क्रिस गेल अपनी बल्लेबाजी के दौरान हवाई छक्का मारने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में सीपीएल 2021 के अपने पहले ही मैच में गेल ने कुछ ऐसा किया है जिसकी चर्चा लगातार हो रही है. कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) में गेल सेंट किट्स एंड नेविस की ओर से खेल रहे हैं. पहले मैच में  बारबाडोस रॉयल्स की टीम को सेंट किट्स ने 21 रन से हरा दिया. इस मैच में गेल भले ही केवल 12 रन ही बना सके लेकिन उनके द्वारा मारे गए एक छक्के ने सभी को हैरान कर दिया है.

नीदरलैंड की महिला गेंदबाज का World Record, ऐसा करने वाली दुनिया की पहली गेंदबाज बनी

दरअसल गेल ने अपने छक्के से शीशा ही तोड़ दिया है. गुरूवार को वॉर्नर पार्क में खेले गए मैच में गेल ने जेसन होल्डर की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा जो सीधे साइटस्क्रीन (ड्रेसिंग रूम) के ऊपर लगे शीशे पर जाकर लगी. गेंद लगने से वहां का शीशा चकनाचूर हो गया.

क्रिस गेल के इस कारनामें वाले वीडियो को सीपीएल ने अपने ट्विटर पर शेयर की है. वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है.  इस मैच में सेंट किट्स टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन बनाए जिसमें शेरफेन रदरफोर्ड ने 43 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन रन की पारी खेली.

काबुल एयरपोर्ट में हुए ब्लास्ट को लेकर दिल रोया राशिद खान का, बोले- कृपया अफगान को मारना बंद करें..

इसके अलावा  ड्वेन ब्रावो ने 35 गेंदों पर एक चौके और 4 छक्कों की बदौलत 47 रन बनाए और टीम के स्कोर को 175 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, दूसरी ओर  बारबाडोस टीम 7 विकेट पर 154 रन ही बना पाई. 

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com