ICC Womens T20 World Cup Europe Qualifier 2021: टी-20 इंटरनेशनल में महिला क्रिकेट में एक विश्व रिकॉर्ड (World Record in T20I) बन गया है, जो पुरूष क्रिकेट में भी नहीं बना था. नीदरलैंड्स की महिला गेंदबाज़ (Netherlands Women) फ़्रेडरिक ओवरडिज्क (Frederique Overdijk) ने टी-20 इंटरनेशनल में अपनी गेंदबाजी से कमाल किया और फ्रांस के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में अपने चार ओवरों में मात्र 3 रन देकर 7 विकेट लिए, जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड है. यह पहली बार हुआ है जब किसी गेंदबाज ने टी-20 इंटरनेशनल में 7 विकेट लिए हैं. फ़्रेडरिक ने अपने 4 ओवर के दौरान 2 ओवर मेडल भी किए हैं. नीदरलैंड की गेंदबाज ने घातक गेंदबाजी की जिसके कारण फ्रांस टीम 17.3 ओवर्स में केवल 33 रन पर आउट हो गई है. जिसके बाद नीदरलैंड की टीम यह मैच 9 विकेट से जीतने में सफल रही.
IND vs ENG 3rd test: मोहम्मद शमी ने किया कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को किया हैरान
World Record figures!
— ICC (@ICC) August 27, 2021
Frederique Overdijk yesterday became the first player to take seven wickets in a T20I
More on the fast bowler's dream day: https://t.co/Vf39vHZKXN pic.twitter.com/FUbTfs32S0
बता दें कि इससे पहले महिला टी-20 इंटरनेशनल में नेपाल की अंजली चंद ने 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था. साल 20-19 में अंजली ने मालदीव के खिलाफ मैच में 6 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था.
Video: मोहम्मद सिराज ने विकेट हासिल करने के लिए किया कुछ ऐसा, कोहली और पंत भी रह गए हैरान
वहीं. पुरूष क्रिकेट की बात करें तो टी-20 इंटरनेशनल में एक मैच में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भारत के दीपक चाहर (Deepak Chahar) के नाम हैं. दीपक ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर में खेले गए टी-20 इंटरनेशनल में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
The most heartwarming interview you'll ever see. Sheer, unbridled joy for Frederique Overdijk who took an extraordinary 7 wicket haul today in La Manga for the Netherlands @KNCBCricket????????
— Andrew Leonard (@CricketBadge) August 26, 2021
Watch for the final question as she discovers live that she's made history! pic.twitter.com/1nfW6OLOpJ
आयरलैंड की गेंदबाज फ्रेडरिक ने फ्रांस के खिलाफ मैच में कप्तान तारा ब्रिटन, पॉपी मैगेओन, थिया ग्राहम, एमानुऐले ब्रेलिवेट, ट्रेसी रॉड्रिग्स, एम्मा चांस और माऐले कागोउट को आउट कर विश्व रिकॉर्ड को अपने नाम किया था.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.