विज्ञापन
This Article is From May 05, 2023

Video: स्पिनर मारकंडे ने 'चक्रव्यूह' रचकर आंद्रे रसेल को फंसाया. आउट होते ही पिच पर बैठ गया विस्फोटक बल्लेबाज

Mayank Markande Andre Russell: इस मैच में वरूण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में 9 रन बचाकर केकेआर को रोमांचक जीत दिला दी. आखिरी ओवर में चक्रवर्ती ने केवल 3 रन दिए और केकेआर के लिए बेहतरीन जीत की नींव रख दी. 

Video: स्पिनर मारकंडे ने 'चक्रव्यूह' रचकर आंद्रे रसेल को फंसाया. आउट होते ही पिच पर बैठ गया विस्फोटक बल्लेबाज
स्पिनर मारकंडे ने 'चक्रव्यूह' रचकर आंद्रे रसेल को फंसाया.

Mayank Markande Andre Russell: सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने बल्लेबाजों के गैर जिम्मेदाराना प्रदर्शन के कारण कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को आईपीएल (IPL) के अहम मुकाबले में बृहस्पतिवार को पांच रन से जीत तोहफे में दे दी जिससे केकेआर की प्लेआफ की उम्मीदें बरकरार हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान नितिश राणा और रिंकू सिंह के बीच 61 रन की साझेदारी की मदद से विकेटों के पतझड़ के बीच नौ विकेट पर 171 रन बनाये, इसके बाद उसके गेंदबाजों ने सनराइजर्स को 20 ओवर में आठ विकेट पर 166 रन पर रोक दिया. इस मैच में वरूण चक्रवर्ती ने आखिरी ओवर में 9 रन बचाकर केकेआर को रोमांचक जीत दिला दी. आखिरी ओवर में चक्रवर्ती ने केवल 3 रन दिए और केकेआर के लिए बेहतरीन जीत की नींव रख दी. 

इस मैच में केकेआर के गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला ही बल्कि हैदराबाद के स्पिनर मयंक मारकंडे (Andre Russell) की शानदार गेंदबाजी का भी जलवा दिखने को मिला, दरअसल, मयंक ने जिस अंदाज में आंद्रे रसेल (Andre Russell) को आउट किया, वह गेंद कमाल की. रसेल को मयंक मारकंडे ने नटराजन के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई, दरअसल, मारकंडे ने रसेल को एक ही जगह गेंद फेंककर उन्हें बड़ा शॉट मारने पर मजबूर किया जिसके कारण केकेआऱ का यह बल्लेबाज कैच आउट हो गया. 

‘ठंड रख', कोहली-गंभीर की लड़ाई में अब युवराज सिंह ने ऐसा ट्वीट करके लगाया तड़का, फैन्स के बीच मची खलबली

रसेल आउट होने के बाद खुद से निराश थे, क्योंकि उन्हें एहसास हो गया था कि हैदराबाद के स्पिनर मयंक मारकंडे ने उन्हें अपनी 'चक्रव्यूह' में फंसा कर आउट किया है. वहीं, जब रसेल आउट हुए तो कमेंट्री रवि शास्त्री कर रहे थे. शास्त्री (Ravi Shastri) ने कमेंट्री करते हुए कहा, 'अतीत के उस्तादों, बिशन सिंह (बेदी), इरापल्ली (प्रसन्ना) को यह देखकर पसंद आया होगा' मैच में मयंक ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे थे.

(भाषा के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

* "वह एमएस धोनी की इगो के साथ खेले", पठान ने किया गौती और माही से जुड़ा खुलासा
* गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प मामले में विराट कोहली को नहीं भरना होगा जुर्माना ? वजह आई सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com