Aus vs Pak 2nd Test: मेहमान पाकिस्तान टीम मेलबर्न (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को दूसरा टेस्ट मैच 79 रन रन से हार गई. पेसर शाहिद आफरीदी और हमजा के शानदार चटकाए गए चार-चार विकेटों से पाकिस्तान बल्लेबाजों को दूसरी पारी में जीत दर्ज करने के लिए 317 रन बनाने थे, लेकिन इस स्कोर की चुनौती पर कंगारू कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) के तेवर ज्यादा भारी पड़े और ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 79 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. मैच के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) के आउट होने का विजुअल बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है, जिसमें वह हेजलवुड की बहुत ही खूबसूरत इनस्विंगर पर आउट हुए, जो टेस्ट क्रिकेट में यदा-कदा ही देखने को मिलती है.
HAZELWOOD CLEANS UP BABAR.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 29, 2023
- What a dream ball, Josh....!!!!!pic.twitter.com/XbZXA1PkZ4
चौथे दिन चायकाल के बाद हैजलवुड ने अपनी तीखी स्विंग से पाकिस्तानी दिग्गजों बल्लेबाजों को हैरान कर दिया. इस दौरान उन्होंने लगातार चौबीस गेंद खाली फेंकीं. और इस दौरान बाबर आजम को ऐसे आउट किया कि पूर्व कप्तान बस देखते रह गए. यह गेंद हल्का सा रिवर्स स्विंग तो हुआ ही, तो वहीं टप्पा खान के बाद नीचा रहते हुए बहुत ही ज्यादा अंदर आया. और बाबर आजम के बल्ले और पैड के बीच से निकलकर उन्हें हैरान कर गया.फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं
Babar is finished
— z. (@sunflowerbbyx_) December 29, 2023
चाहने वालों को हमेशा ही ऐसा लगता है
He always gets unplayable balls
— BA_56 Forever (@Babar__56_) December 29, 2023
फैंस की पीड़ा समझिए आप
I don't wanna see 2023 wala Babar ever again
— Mirzay. (@lmaomirzay) December 29, 2023
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं