विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2022

उमरान मलिक ने कुछ ऐसे जाहिर की अपनी खुशी तो अर्शदीप ने जांघ पर ताल ठोककर मनाया वनडे में डेब्यू का जश्न- Video

Umran Malik And Arshdeep Singh ODI debut: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया

उमरान मलिक ने कुछ ऐसे जाहिर की अपनी खुशी तो अर्शदीप ने  जांघ पर ताल ठोककर मनाया वनडे में डेब्यू का जश्न- Video
Arshdeep Singh Umran Malik वनडे में डेब्यू के बाद कुछ ऐसा था रिएक्शन

Umran Malik And Arshdeep Singh ODI debut: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक (Umran Malik) इस प्रारूप में पदार्पण करने का मौका मिला. बता दें कि मैच से पहले कप्तान धवन ने अर्शदीप को डेब्यू कैप पहनाई, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने जांघ पर ताल ठोककर अपनी खुशी का इजहार किया तो वहीं उमरान मलिक को टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने डेब्यू कैफ दी. उमरान ने फिर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. 

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 में उमरान को खेलने का मौका नहीं मिला था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स टीम मैनेजमेंट की खूब खिंचाई करते हुए ट्वीट कर रहे थे. ऐसे आजके मैच में उमरान और अर्शदीप के अलावा प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को भी मौका मिला है. जिससे फैन्स को राहत मिली है. 

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

Playing XI India: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

Playing XI New Zealand :फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
AUSW vs SAW: वर्ल्ड कप में 5600 दिनों बाद ऑस्ट्रेलिया का टूटा गुरूर, ऐतिहासिक रिकॉर्ड ही दिला पाया है अफ्रीका को जीत
उमरान मलिक ने कुछ ऐसे जाहिर की अपनी खुशी तो अर्शदीप ने  जांघ पर ताल ठोककर मनाया वनडे में डेब्यू का जश्न- Video
Shoaib Akhtar, Ramiz Raja and Basit Ali criticized Pakistan team fish out of water hamare yahan daal chane khane wale ko roti mil gayi
Next Article
''दाल चने खाने वालों को रोटी मिल गई'', शोएब अख्तर, रमीज राजा और बासित ने अपनी ही टीम को लताड़ा, कहा "बेशर्म हार"
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com