
Umran Malik And Arshdeep Singh ODI debut: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरुआती एकदिवसीय में शुक्रवार को यहां टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक (Umran Malik) इस प्रारूप में पदार्पण करने का मौका मिला. बता दें कि मैच से पहले कप्तान धवन ने अर्शदीप को डेब्यू कैप पहनाई, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने जांघ पर ताल ठोककर अपनी खुशी का इजहार किया तो वहीं उमरान मलिक को टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण ने डेब्यू कैफ दी. उमरान ने फिर खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया.
Moment to cherish!
— BCCI (@BCCI) November 25, 2022
Congratulations to @arshdeepsinghh and @umran_malik_01 as they are set to make their ODI debuts #TeamIndia | #NZvIND pic.twitter.com/VqgTxaDbKm
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 में उमरान को खेलने का मौका नहीं मिला था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैन्स टीम मैनेजमेंट की खूब खिंचाई करते हुए ट्वीट कर रहे थे. ऐसे आजके मैच में उमरान और अर्शदीप के अलावा प्लेइंग इलेवन में संजू सैमसन को भी मौका मिला है. जिससे फैन्स को राहत मिली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
Playing XI India: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Playing XI New Zealand :फिन एलन, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लैथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं