![भारतीय दिग्गज ने विराट सेना को किया सावधान, इस तेज गेंदबाज से होगा संभलना भारतीय दिग्गज ने विराट सेना को किया सावधान, इस तेज गेंदबाज से होगा संभलना](https://c.ndtvimg.com/2021-12/3k64ru88_virat-kohli-team-india-test-afp_625x300_10_December_21.jpg?downsize=773:435)
भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच खेले जानें वाले तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी श्रृंखला से पहले देश और विदेश के कई क्रिकेट विशेषज्ञ इस मुकाबले को लेकर अपनी राय रख रहे हैं. इस बीच देश के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने भी आगामी श्रृंखला को लेकर अपने विचार रखे हैं. 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम के लिए मेजबान टीम के 26 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) मुसीबत खड़ी कर सकते हैं.
बता दें मौजूदा समय में रबाडा का नाम बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार है. उन्होंने साल 2018 में मजबूत भारतीय बल्लेबाजी क्रम को पूरी तरह से झकझोर कर रख दिया था. रबाडा ने साल 2018 में भारतीय टीम के खिलाफ संपन्न हुए तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में कुल 15 सफलता प्राप्त की थी.
मां के जन्मदिन पर झूमकर नाचे शिखर धवन, फैंस बरसा रहे हैं प्यार, देखें Video
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'रबाडा अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं. आगामी श्रृंखला में भारतीय खिलाड़ियों को उनका सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. विपक्षी टीम में कई बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं. उन सब सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से वह एक है. उनकी तेज गेंदबाजी निश्चित तौर पर भारत को चुनौती देगी.'
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला शेड्यूल:
पहला टेस्ट मैच: 26 दिसंबर से 30 दिसंबर (सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट मैच: तीन जनवरी से सात जनवरी (जोहान्सबर्ग)
तीसरा टेस्ट मैच: 11 से 15 जनवरी (केपटाउन)
रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री पर निशाना साधा
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं