अब यह तो आप जानते ही हैं कि कोवि-19 के कारण पिछले साल भारत का घरेलू टूर्नामेंट रद्द हो गया, तो इस साल के सेशन को लेकर भी घरेलू क्रिकेटर बहुत ही ज्यादा चिंतित हैं. घरेलू क्रिकेटरों का एक ऐसा बड़ा वर्ग है, जो अपनी सालाना कमाई के लिए रणजी ट्रॉफी पर ही निर्भर हैं. यह एकदम पूरी तरह खाली हैं. चलिए मान लेते हैं ये खिलाड़ी जैसे-तैसे अपनी फिटनेस पर काम कर रहे होंगे, लेकिन एक बात साफ है कि मैच प्रैक्टिस के अभाव में इन पर जंग लगना तय है! तमाम खेलप्रेमी यह अच्छी तरह जानते और समझते हैं कि बिना मैच प्रैक्टिस के खिलाड़ियों की क्या हालात होगी. बस इसी बात को लेकर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक मजाकिया पोस्ट किया है.
चहल को याद आया अपना बचपन, नारद मुनि के वेश में नजर आए..देखें Photo
When cricket resumes in India after monsoon and lockdown ???? #ClubCricket pic.twitter.com/tv63Z5Ib8h
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) May 27, 2021
वीडियो देखकर समझा जा सकता है कि यह किसी देश के क्लब क्रिकेट का वीडियो है, जिसमें वेटरन शौकिया क्रिकेटर खेल रहे हैं. और हालात ऐसी है कि फुलटॉस बॉल को न तो बल्लेबाज ही ढंग से हिट कर पाता है. और जब गेंद बल्ले से लगकर फील्डर के हाथों में जाती है, तो वह भी आसान कैच टपका देता है.
मौजूदा पीढ़ी पर इन क्रिकेटरों का है सबसे ज्यादा असर, आकाश चोपड़ा ने VIDEO के जरिए बताया
बस वसीम जाफर ने कोरोना काल में इसी संदर्भ का मजाक बनाया है कि भाई लोगों मॉनसून और लॉकडाउन के बाद जवान क्रिकेट की हालात भी वेटरन जैसी हो जाएगी. जाफर के इस फनी वीडियो पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन सहित फैंस ने जमकर कमेंट किए हैं.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं