विज्ञापन
This Article is From May 27, 2021

मौजूदा पीढ़ी पर इन 5 क्रिकेटरों का ज्यादा असर सबसे ज्यादा, आकाश चोपड़ा ने VIDEO के जरिए बताया

इस वीडियो के जरिए आकाश (Aakash Chopra) ने पांच युवाओं को शॉट खेलते हुए दिखाया, जो आज के दौर के सितारों के पसंदीदा स्ट्रोक खेलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के अंदाज में शॉट खेलते दिख रहे हैं. शॉटों में रोहित के पुल, कोहली की कलाई और केएल राहुल के कवर से ऊपर के शॉट युवा बल्लेबाज बहुत ही आत्मविश्वास के साथ खेलते दिख रहे हैं.

मौजूदा पीढ़ी पर इन 5 क्रिकेटरों का ज्यादा असर सबसे ज्यादा, आकाश चोपड़ा ने VIDEO के जरिए बताया
आकाश चोपड़ा इन दिनों इंस्टाग्राम पर ज्यादा सक्रिय हैं
नई दिल्ली:

जो वीडियो कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के पास होते हैं, वो किसी के पास नहीं होते! और आकाश इन वीडियो को अपनी आवाज और अदा से चार चांद लगाकर जब सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं, तो ये बहुत ज्यादा चर्चा का विषय तो बन ही जाते हैं. साथ ही, ये वायरल भी खूब होते हैं क्योंकि कुछ न कुछ तो एक्स-फैक्टर इन वीडियो में जरूर होता है. पिछले काफी दिनों से आकाश चोपड़ा कुछ ऐसे ही वीडियो लेकर आते रहे हैं. मॉडर्न क्रिकेट के नए-नए शॉट पर आकाश (Aakash Chopra) चर्चा कर रहे हैं और उनका विश्लेषण भी. आज आकाश ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट किए कुछ युवाओं का एक पोस्ट किया, जो बताने औ समझाने के लिए काफी है कि मॉडर्न क्रिकेट के हीरो कौन हैं. चोपड़ा (Aakash Shopra) ने युवाओं के शॉट-ए-अंदाज का वीडियो पोस्ट करते हुए यह बताने और समझाने की कोशिश की है कि आज के दौर के युवाओं पर किन पांच सुपरस्टार बल्लेबाजों का असर सबसे ज्यादा है. 

चहल को याद आया अपना बचपन, नारद मुनि के वेश में नजर आए..देखें Photo

इस वीडियो के जरिए आकाश ने पांच युवाओं को शॉट खेलते हुए दिखाया, जो आज के दौर के सितारों के पसंदीदा स्ट्रोक खेलते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के अंदाज में शॉट खेलते दिख रहे हैं. शॉटों में रोहित के पुल, कोहली की कलाई और केएल राहुल के कवर से ऊपर के शॉट युवा बल्लेबाज बहुत ही आत्मविश्वास के साथ खेलते दिख रहे हैं, जो बताता है कि आज का दौर इन दिग्गज बल्लेबाजों का है और इनका युवाओं पर सबसे ज्यादा असर है.

बांग्लादेश के मेहदी हसन ने ODI Bowling Ranking में किया उलटफेर

इनके अलावा इंग्लिश विकेटकीपर जोस बटलर और बाबर आजम का भी भारतीय युवाओं पर खासा असर है. युवा टी20 को देखते हुए जोस बटलर के स्कूप शॉट को भी अपना रहे हैं, तो बाबर आजम के बैकफुट पंच का असर भी युवाओं पर है. और यह बताता है कि हर पीड़ी के सितारा क्रिकेटरों और उनके खेलने के अंदाजा का असर भविष्य की पीढ़ी पर होता ही होता है और यह खेल में बदलाव का भी सूचक होता है.

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com