इसमें दो राय नहीं कि पिछले कुछ साल खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल उसकी धरती पर मिली जीत और फिर घर में इंग्लैंड को मात देने के बात भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri turns 59) ने बतौर कोच अपना कद ऊंचा किया है. बाकी स्टॉफ के साथ उनका असर टीम के खेल पर साफ दिख रहा है. और आने वाले समय में कई और बड़ी सीरीज शास्त्री (Ravi Shastri birthday). बहरहाल, आज रवि शास्त्री का जन्मदिन है और वह 59 साल के हो गए हैं. शास्त्री ने भारत के लिए टेस्ट और वनडे दोनों में मिलाक 6,938 रन बनाए और 280 विकेट लिए. चलिए इस मौके पर हम आपको रवि शास्त्री के उन रिकॉर्डों के बारे में बताते हैं, जो शास्त्री को स्पेशल बनाते हैं.
चहल को याद आया अपना बचपन, नारद मुनि के वेश में नजर आए..देखें Photo
World Cup-winner
— BCCI (@BCCI) May 27, 2021
intl. games
intl. runs & intl. wickets
Here's wishing @RaviShastriOfc - former India captain & present #TeamIndia Head Coach - a very happy birthday. pic.twitter.com/fn82nU9Isz
1. साल 1995 में शास्त्री ने प्रथम श्रेणी (रणजी ट्रॉफी) क्रिकेट में महानन सर गैरी सोबर्स का कारनामा दोहरात हुए एक ओवर में लगाता छह छक्के जड़ने का कारनामा किया. यह छक्के शास्त्री ने बड़ौदा के खिलाफ तिलकराज के ओवर में लगाए थे. वास्तव में प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 150 साल के इतिहस में सिर्फ दो ही खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है.
2. रवि शास्त्री टेस्ट इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने नंबर-10 से लेकर 1 पर पर बल्लेबाजी की है. शास्त्री ने पुछल्ले बल्लेबाज से लेकर बतौर ओपनर खुद को स्थापित किया. ऐसा न शास्त्री से पहले कोई ऐसा बल्लेबाज हुआ और न ही बाद में, जिसने नंबर 10 से लेकर ओपनिंग तक पहुंचा हो
This Man has a style people envy. Did everything at his own terms. He came, saw, conquered it all. Top Cricketer, Top Commentator & Analyst, Top Coach.....A gentleman. @RaviShastriOfc#happybirthdayravishastri #RaviShastri #Cricket
— @smartsunny (@smartsu84069108) May 27, 2021
#RaviShastri pic.twitter.com/kP9Nxuu1nD
3. शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट मैच खेले. और 14वें ही टेस्ट में शास्त्री भारत के लिए ओपनर बन चुक थे और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 128 रन की पारी खेली. इसके बाद शास्त्री ने करियर खत्म होने तक अलग-अलग क्रम पर बैटिंग की. बता दें कि शास्त्री ने 25 बार पारी की शुरुआत की. वह 8 बार नंबर 3 पर, नंबर चार पर 2 बार, नंबर पांच पर 14 बार, नंबर 6 पर 40 बार, नंबर सात पर 17 बार, नंबर 8 पर छह बार और नबर नौ पर बार खेलने उतरे.
बांग्लादेश के मेहदी हसन ने ODI Bowling Ranking में किया उलटफेर
4. शास्त्री भारत के लिए करियर आगाज करने के कुछ समय बाद ही तब बड़े हीरो बन गए, जब उन्होंने साल 1985 में हुए बेनसन एंड हेजेस कप में 'चैंपियन ऑफ द चैंपियंस' का टाइटल जीता. शास्त्री ने टूर्नामेंट में 182 रन बनाने के अलावा 8 विकेट चटकाकर भारत को खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभायी. शास्त्री ने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 1 विकेट लिया, लेकिन मैच जिताने वाली 63 रन की पारी खेली.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं