ओमान (Oman Cricket Team) में इस समय मुंबई की टीम (Mumbai Cricket Team) वनडे सीरीज खेल रही है. दरअसल ओमान ने ही मुंबई को वनडे औऱ टी-20 सीरीज खेलने के लिए आमंत्रित किया है. अमोना की टीम वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन के लिए अभ्यास के तौर पर मुंबई के साथ सीरीज खेलना चाह रही थी. इसी के तहत मुंबई की टीम इस समय ओमान में हैं. मुंबई को जहां टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की थी. जिसमें यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निॆभाई थी.
CPL 2021: अंपायर ने नहीं दिया वाइड गेंद तो भड़क गए पोलार्ड, बीच मैच में कर दी अजीब हरकत- Video
अब सोमवार को दूसरे वनडे में वसीम जाफऱ के भतीजे (wasim jaffer nephew) युवा बल्लेबाज अरमान जाफर (Arman Jaffer) ने धमाल मचाया और 114 गेंद में 122 रन की तूफानी पारी खेली, अपनी शतकीय पारी में अरमान ने 11 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. मुंबई (Mumbai Cricket Team) की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और आठ विकेट पर 300 रन बनाए, जिसके जवाब में ओमान की टीम 69 रन पर ढेर हो गई. मुंबई की ओर से जहां अरमान ने शतक जमाया तो वहीं दूसरी ओर सुजित नायक की 70 गेंद में नाबाद 73 रन की शानदार पारी खेली. मुंबई की ओर से गेंदबाजी में मोहित अवस्थी ने 4 और दीपक शेट्टी ने 2 विकेट लिए. बाएं हाथ के स्पिनर धुर्मिल माटकर ने 3 विकेट लेकर ओमान की टीम को 22.5 ओवर में ही ऑलआउट कर दिया.
Armaan Jaffer scored 122 runs from 114 balls including 11 fours and 3 sixes against Oman in the second unofficial ODI match - he is the nephew of Wasim Jaffer.
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 31, 2021
Video: श्रीनाथ की वह खतरनाक गेंद जिसने बल्लेबाज को जमीन पर पटक दिया था, बाल-बाल बची थी जान
अरमान जाफर भारतीय पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर के भतीजे हैं
अरमान जाफर भारत के पूर्व क्रिकेटर और घरेलू क्रिकेट के सुपरस्टार रहे वसीम जाफर के भतीजे (wasim jaffer nephew) हैं. अरमान भी अपने चाचा की तरह की भारतीय क्रिकेट में अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. अबतक अरमान ने 5 फर्स्ट क्लास मैच और 4 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं. अभी तक एक टी-20 मैच भी उन्होंने खेला है. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम एक शतक दर्ज है.
13 साल की उम्र में किया कमाल
जब अरमान 13 साल के थे तो उन्होंने स्कूल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का कमाल कर दिखाया था. साल 2010 में अंडर-14 जाइल्स शील्ड टूर्नामेंट में बांद्रा के स्कूल रिजवी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए दादर की राजा शिवाजी स्कूल के खिलाफ 498 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 490 गेंद का सामना किया था और 77 चौके जड़े थे. इस दौरान अरमान ने सरफराज खान के 439 रन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था जो उन्होंने साल 2009 में बनाए थए. अरमान सचिन तेंदुलकर के बड़े फैन है. अरमान को 2016 अंडर-19 विश्व कप के लिए चुना गया था.
VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं