वसीम जाफर ने टीम से हटाए जाने के बाद Tim Seifert का उड़ाया मजाक, बोले-मेरे पास इनको हटाने का EXCLUSIVE VIDEO

आपको बता दें कि इस मैच में दिल्ली की टीम में तीन बदलाव हुए हैं. टिम सीफर्ट की जगह डेविड वॉर्नर को शामिल किया गया है, खलील अहमद की जगह नॉर्खिया और मनदीप की जगह सरफराज अहमद को शामिल किया गया है. 

वसीम जाफर ने टीम से हटाए जाने के बाद Tim Seifert का उड़ाया मजाक, बोले-मेरे पास इनको हटाने का EXCLUSIVE VIDEO

नई दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबले खेला जा रहा है. इस मुकाबले में फैंस की नजरें मुख्य रूप से दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर थीं. दिल्ली की टीम ने इस मैच में तीन चेंज किए हैं. दिल्ली की टीम में इस मैच में सीफर्ट की जगह डेविड वॉर्नर (David Warner) को शामिल किया गया है. वसीम जाफर ने इस चेंज को एक मीम के जरिए बड़े ही मजेदार अंजाद में बयां किया है. 

देखिए दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच पर चर्चा, Latest Updates के लिए अभी सब्सक्राइब करें 


यह पढ़ें-  LSG vs DC: बहुत दिन बाद पचासा जड़कर फॉर्म में लौटे पृथ्वी, फैंस और दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर सराहा

आपको बता दें कि इस मैच में दिल्ली की टीम में तीन बदलाव हुए हैं. टिम सीफर्ट की जगह डेविड वॉर्नर को शामिल किया गया है, खलील अहमद की जगह नॉर्खिया और मनदीप की जगह सरफराज अहमद को शामिल किया गया है. 
 काफी दिनों से डेविड वॉर्नर का यह टीम इंतजार कर रही थी उनके आते ही टीम के लिए पहले दो मैचों में खेलने वाले टिम सीफर्ट को हटा दिया गया. 

यह भी पढ़ें- LSG vs DC: दीपक हूडा की यह USP बॉलरों को डराने को काफी, क्या ऋषभ के गेंदबाज लगाम लगा पाएंगे

टिम सीफर्ट को टीम से हटाने के बाद भारतीय टीम में पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक बच्चा क्रिकेट खेलते हुए दूसरे बच्चे को धक्का देता है और  खुद बैटिंग करने लगता है. जाफर ने ट्वीट में लिखा -'आज रात टिम सीफर्ट की जगह डेविड वॉर्नर लेते हुए का एक्सक्लूसिव फुटेज'. आपको बता दें कि टिम सीफर्ट ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहले दो मैचों में 24 रन बनाए हैं. पहले मैच में उन्होंने मुंबई के खिलाफ 21 और दूसरे मैच में गुजरात के खिलाफ 3 रन बनाए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com