विज्ञापन

IND vs ENG 5th Test: वाशिंगटन सुंदर का ऐतिहासिक कमाल, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने

Washington Sundar record in Test: अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सुंदर ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम क लिया. जिसने दुनिया को चौंका कर रख दिया है.

IND vs ENG 5th Test: वाशिंगटन सुंदर का ऐतिहासिक कमाल, ऐसा महारिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने
Washington Sundar record, IND vs ENG, 5th test, सुंदर का ऐतिहासिक धमाका
  • वाशिंगटन सुंदर ने ओवल टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी में 53 रन बनाकर टीम को 396 रन पर पहुंचाया.
  • सुंदर ने 46 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाकर अपनी अर्धशतकीय पारी खेली और दर्शकों का दिल जीता.
  • सुंदर इंग्लैंड में नौवें नंबर या नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Washington Sundar record: वाशिंगटन सुंदर ने ओवल टेस्ट मैच में (England vs India, 5th Test - Kennington Oval, London ) भारत की दूसरी पारी में 53 रन बनाए और टीम के स्कोर को 396 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. सुंदर ने अपनी 53 रन की पारी में 46 गेंद का सामना किया और 4 चौके और 4 छक्के लगाए. सुंदर ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने फैन्स का दिल जीत लिया. बता दें कि अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान सुंदर ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम क लिया. सुदंर इंग्लैंड में एक टेस्ट पारी में 9वें या उससे नीचे नंबर पर मेहमान बल्लेबाज की ओर से सर्वाधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर माइकल होल्डिंग हैं जिनके नाम 1984 में लीड्स टेस्ट  मैच की एक पारी में 5 छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. 

इंग्लैंड में टेस्ट पारी में 9वें या उससे नीचे नंबर पर मेहमान बल्लेबाज़ की ओर से लगाए गए सर्वाधिक छक्के (Most  Sixes by Visiting batter at Number 9 or below in England in Test inning)

5- माइकल होल्डिंग (लीड्स, 1984)
4*- वाशिंगटन सुंदर (ओवल, 2025)
4- लांस केर्न्स (ओवल, 1983)
4- माइकल होल्डिंग (बर्मिंघम, 1984)
4- वसीम अकरम (लीड्स, 1987)
4- उमर गुल (नॉटिंघम, 2010)

बता दें कि ओवल टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के 374 रन का टारगेट दिया है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के एक विकेट 50 रन पर गिर गए थे. अब चौथे दिन इंग्लैंड के जीत के लिए 324 रन और बनाने हैं तो वहीं, भारत को 9 विकेट हासिल करने हैं. ओवल में चौथी पारी में सफलतापूर्वक सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा 263 रन का है.  ऐसे में इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करना होगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com