विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2016

वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी, समर्थन में उतरे भारतीय फैन्स

वीरेंद्र सहवाग के इस ट्वीट पर भड़के पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमी, समर्थन में उतरे भारतीय फैन्स
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अगले वर्ष होने वाली चैंपियंस ट्राफी में भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में रहने पर चुटकी लेते हुए पाकिस्तानी प्रशंसकों से अपने घर की टीवी नहीं तोड़ने की अपील की है। इसी अपील को लेकर सोशल मीडिया पर ट्विटर पर फनी कमेंट्स आने लगे। सहवाग ने ट्विटर पर लिखा कि अरे वाह भारत और पाकिस्तान मैच में सिर्फ एक साल बचा है। मैं पाकिस्तानी भाइयों से रिक्वेस्ट करूंगा कि वो अपने टीवी सेट्स न तोड़ें। हार जीत लगी रहती है। सहवाग के इस ट्वीट पर एक तरफ जहां पाक क्रिकेट फैन्स भड़क गए वहीं भारतीय फैन्स ने सहवाग को इस ट्वीट पर उनका बचाव किया। बता दें, आईसीसी ने अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम को घोषित कर दिया है। इस ग्रुप में एक बार फिर आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट की तरह ही भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक ही ग्रुप में रखा गया है। दोनों चिर प्रतिद्वंदी टीमों का अगले साल चार जून को आमना सामना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वीरेंद्र सहवाग, ट्वीट, पाकिस्तान फैन्स, भारतीय फैन्स, Virender Sehwag, Embed, Pakistan Fans, Indian Fans
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com