विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2017

ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना चाह रहे हैं सहवाग, बोले- टी10 सही प्रारूप होगा

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने का समर्थन करते हुए गुरुवार को कहा कि चार साल में होने वाले खेलों के इस महाकुंभ के लिये टी-10 (10-10 ओवर का मैच) प्रारूप उपयुक्त रहेगा. 

ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करना चाह रहे हैं सहवाग, बोले- टी10 सही प्रारूप होगा
वीरेंद्र सहवाग (फाइल फोटो)
मुंबई: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किये जाने की वकालत की. पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किए जाने का समर्थन करते हुए गुरुवार को मुंबई में कहा कि चार साल में होने वाले खेलों के इस महाकुंभ के लिये टी-10 (10-10 ओवर का मैच) प्रारूप उपयुक्त रहेगा. 

अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये मशहूर सहवाग ने कहा कि जब हम ओलंपिक में क्रिकेट की बात करते हैं तो मुझे लगता है टी-10 सही प्रारूप होग. क्योंकि मैच 90 मिनट में खत्म हो जायेगा, यह फुटबाल मैच की तरह होगा और नतीजे भी आयेंगे. अगर आईसीसी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से क्रिकेट के बारे में बात करती है तो मुझे लगता है कि यह सही प्रारूप होगा. 

यह भी पढ़ें - मैच से पहले सोता रहता था सहवाग, जबरदस्ती जगाना पड़ता था: सौरव गांगुली

बता दें कि सहवाग 14 से 17 दिसंबर तक संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाने वाली टी-10 क्रिकेट लीग में ‘मराठा अरेबियंस’ टीम की कप्तानी करेंगें जिसमें श्रीलंका के कुमार संगाकारा के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और कामरान अकमल भी हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में गुरुवार को टीम की जर्सी को जारी किया गया. सहवाग ने कहा कि वह टी10 प्रारूप का समर्थन इसलिये भी कर रहे हैं क्योंकि इससे ज्यादा देश क्रिकेट से जुड़ेंगे. एक या दो मैच विजेता खिलाड़ियों के दम पर नतीजा आयेगा और संघर्षपूर्ण मैच होगा. 

यह भी पढ़ें - इस टूर्नामेंट में फिर आमने-सामने होंगे वीरेंद्र सहवाग और शोएब अख्तर

उन्होंने कहा कि 'मैं इसका समर्थन करता हूं क्योंकि इससे ज्यादा देश क्रिकेट से जुड़ेंगे और एक बल्लेबाज या एक गेंदबाज अपने दम पर मैच जिता सकता है. इसलिये हर देश से ऐसे एक-दो खिलाड़ी निकल सकते हैं जो अपने दम पर टी-10 मैच जिता सकते हैं.' क्रिकेटर से कमेंटेटर बने सहवाग ने कहा, 'अब आईसीसी को सोचना है कि इसे ओलंपिक समिति के सामने रखे या नहीं. सभी छोटे देश भी जो टेस्ट मैच, चार दिवसीय, एक दिवसीय या टी20 क्रिकेट खेलते हैं वह टी10 क्रिकेट खेल सकते हैं और ओलंपिक का हिस्सा हो सकते हैं. इस मौके पर क्रिकेटरों के वेतन में बढ़ोतरी से जुड़े सवाल का जवाद देने से उन्होंने मना कर दिया.

VIDEO: सौरव गांगुली ने सहवाग के बयान को बेतुका बताया (इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: