शिखर धवन की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
वेस्ट इंडीज़ दौरे से पहले भारतीय टीम 29 जून से 4 जुलाई तक बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करेगी। इस ट्रेनिंग सेशन में टीम के नए कोच अनिल कुंबले टीम के खिलाड़ियों से बात करेंगे। कैंप में शामिल होने के लिए टीम के खिलाड़ी बेंगलुरू पहुंचने लगे हैं।
शिखर धवन, बेंगलुरु के लिए फ़्लाइट में बैठे तो उनके साथ टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे। शिखर ने अपने और विराट की तस्वीर के साथ लिखा-ट्रेनिंग कैंप के लिए बेंगलुरु जा रहा हूं...और आगे का समय विराट के साथ मस्त होने वाला है।
इससे पहले धवन ने भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ की तारीख का ऐलान होने पर दिल्ली में होने वाले मैच में दर्शकों से आने की अपील भी की।
वैसे लगता है बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के ज़रिए फ़ैन्स को जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। जिस तरीके से सभी खिलाड़ी ने सीरीज़ के डेट्स का ऐलान होने के बाद दर्शकों को मैदान में आने की गुज़ारिश कर रहे हैं उससे लगता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बोर्ड के फ़ैन्स को जोड़ने के प्लान पर काम शुरू कर दिया है।
विराट कोहली और अजिंक्य राहणे के ट्वीट्स
शिखर धवन, बेंगलुरु के लिए फ़्लाइट में बैठे तो उनके साथ टेस्ट कप्तान विराट कोहली भी मौजूद थे। शिखर ने अपने और विराट की तस्वीर के साथ लिखा-ट्रेनिंग कैंप के लिए बेंगलुरु जा रहा हूं...और आगे का समय विराट के साथ मस्त होने वाला है।
Off to Bangalore for the camp!!! Exciting times ahead @imVkohli! pic.twitter.com/BinNDrN2LY
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 28, 2016
इससे पहले धवन ने भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ की तारीख का ऐलान होने पर दिल्ली में होने वाले मैच में दर्शकों से आने की अपील भी की।
The carnival of cricket will reach the national capital on Oct 19. Delhiwallo chalo Kotla to support #TeamIndia. #IndvNZ 2nd ODI on Oct 19
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) June 28, 2016
वैसे लगता है बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के ज़रिए फ़ैन्स को जोड़ने की कोशिश शुरू कर दी है। जिस तरीके से सभी खिलाड़ी ने सीरीज़ के डेट्स का ऐलान होने के बाद दर्शकों को मैदान में आने की गुज़ारिश कर रहे हैं उससे लगता है कि बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने बोर्ड के फ़ैन्स को जोड़ने के प्लान पर काम शुरू कर दिया है।
विराट कोहली और अजिंक्य राहणे के ट्वीट्स
#TeamIndia will begin the home season at one of the oldest venues in the country - KANPUR vs. @BLACKCAPS #IndvNZ 1st Test starts Sept 22
— Virat Kohli (@imVkohli) June 28, 2016
The land of great Syed Mushtaq Ali will host its 1st ever Test Match. Indore is waiting 4 the moment. #IndvNZ 2nd Test Match starts Sept 30
— ajinkyarahane88 (@ajinkyarahane88) June 28, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वेस्ट इंडीज़, भारतीय टीम, बेंगलुरु, नेशनल क्रिकेट अकादमी, अनिल कुंबले, Virat Kohli, Shikhar Dhawan, Bangalore, Training Camp, Anil Kumble