विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2023

"मैं अपने सभी दोस्तों से कहना चाहता हूं..." वर्ल्ड कप के आगाज से पहले Virat Kohli ने की खास अपील

Virat Kohli's Instagram story viral: विश्व कप का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है. उससे पहले विराट कोहली ने एक खास मैसेज फैन्स के साथ शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

"मैं अपने सभी दोस्तों से कहना चाहता हूं..." वर्ल्ड कप के आगाज से पहले Virat Kohli ने की खास अपील
Virat Kohli's Instagram story viral, कोहली ने फैन्स से की खास अपील

Virat Kohli on ODI World Cup 2023: विश्व कप का पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. विश्व कप से पहले विराट कोहली ने अपने दोस्तों और फैन्स से खास अपील की है. कोहली ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है दरअसल, अपने पोस्ट के जरिए कोहली ने अपने दोस्तों और फैन्स से अपील की है कि विश्व कप के दौरान उनसे मैचों के टिकट मांगने की कोशिश न करे. कोहली ने अपने पोस्ट में लिखा, "जैसे-जैसे हम विश्व कप के करीब आ रहे हैं, मैं अपने सभी दोस्तों से कहना चाहता हूं कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए बिल्कुल भी अनुरोध न करें और अपने घर से ही मैच का आनंद लें."

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि विश्व कप में भारतीय टीम अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है. विश्व कप में भारत के लिए कोहली काफी अहम है. कोहली का रिकॉर्ड भी विश्व कप के दौरान शानदार रहा है. विश्व कप के इतिहास में कोहली भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.

विराट ने वनडे विश्व कप में 1030 रन बनाए हैं. वो सचिन के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सचिन ने वनडे विश्व कप के इतिहास में 2278 रन बनाए हैं. 

यूसुफ पठान ने ODI World Cup 2023 के लिए चुनी टॉप 4 टीमें, जो पहुंच सकती हैं सेमीफाइनल में

इरफान पठान ने बताया, इस बार ODI World Cup में कौन सा गेंदबाज साबित होगा सबसे घातक

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com