विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2023

वेजिटेरियन विराट कोहली ने खाया 'चिकन टिक्का'? फैन्स के बीच मचा बवाल, लेकिन ट्विस्ट के साथ सामने आई सच्चाई

Virat Kohli's "Chicken Tikka post viral, सोशल मीडिया पर कोहली की एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. जिस तरह से विराट ने पोस्ट शेयर किया है फैन्स भी हैरत में हैं. लेकिन...

वेजिटेरियन विराट कोहली ने खाया 'चिकन टिक्का'? फैन्स के बीच मचा बवाल, लेकिन ट्विस्ट के साथ सामने आई सच्चाई
विराट कोहली ने ऐसा पोस्ट शेयर कर फैन्स के उड़ाए होश

Virat Kohli Post viral: विराट कोहली (Kohli Chicken Tikk Post) सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट शेयर करते हैं वह तुरंत ही फैन्स के बीच वायरल हो जाता है. अब कोहली ने इंस्टा  स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल है और फैन्स पूरी तरह से कंफ्यूज हो गए हैं. दरअसल, विराट कोहली काफी समय ने वेजिटेरियन हैं और उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो 'चिकन टिक्का' खा रहे हैं. कोहली की इस तस्वीर को देखकर फैन्स बेचैन हो गए हैं. दरअसल, अपने पोस्ट में कोहली ने 'मॉक चिकन टिक्का' खाते हुए तस्वीर शेयर की है और  'वीगन चिक्का टिक्का' की भरपूर तारीफ भी की है. लेकिन एक नजर में फैन्स देखकर हैरत में पड़ गए थे.

यह भी पढ़ें: 'WATCH: रिंकू सिंह के प्रचंड "शीशा थोड़' छक्के से फैंस हुए हैरान, मीडिया बॉक्स में पैदा हुई सिरहन

मॉक चिकन टिक्का आखिर है क्या ?

बता दें कि 'मॉक चिकन टिक्का' में चिकन नहीं होता है. लेकिन स्वाद में बिल्कुल चिकन टिक्का की ही तरह होता है. मॉक चिकन टिक्का को सोया प्रोटीन, गेहूं ग्लूटेन, बनावट वाली वनस्पति प्रोटीन, और मटर प्रोटीन आदि चीजों से बनाया जाता है . बता दें कि 2021 में ही कोहली ने एक पोस्ट शेयर कर खुद को वीगन करार दे दिया था. कोहली नॉनवेज नहीं खाते हैं. यही कारण था कि तस्वीर देखकर फैन्स के होश उड़ गए थे. कई फैन्स तो ये भी सोचने लगे थे कि क्या कोहली ने नॉनवेज  खाना शुरू कर दिया है. 

टेस्ट सीरीज में खेलते दिखेंगे कोहली 

इस समय भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है. पहले भारतीय टीम टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद 2 टेस्ट  मैचों की सीरीज खेली जाएगी. कोहली और रोहित ने टी-20 और वनडे सीरीज से ब्रेक लिया हुआ है. टेस्ट सीरीज में दोनों दिग्गज फिर से टीम इंडिया में वापसी करेंगे. बता दें कि 26 दिसंबर को टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com