Virat Kohli Wants RCB Captaincy IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का अगला कप्तान कौन होगा? यह बहुत बड़ा सवाल है. क्योंकि पिछले तीन सीजन से टीम की अगुवाई करने वाले अफ्रीकी अनुभवी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस 40 साल के हो गए हैं. फ्रेंचाइजी इस बार शायद ही उनके ऊपर दाव लगाएगी. क्योंकि ऑक्शन के दौरान वह खिलाड़ियों का चुनाव आगामी तीन साल को ध्यान में रखते हुए करेगी. आखिरी सीजन तक डू प्लेसिस 43 साल के हो जाएंगे. ऐसे में बेहद ही कम संभावना नजर आ रही है कि फ्रेंचाइजी इस बार उन्हें अपने बेड़े में शामिल करेगी.
ऑक्शन से पहले एक बार फिर ऐसी संभावना नजर आ रही है कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए विचार कर रही है. अगर राहुल आरसीबी में शामिल हो भी जाते हैं तो उनके पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए मैनेजमेंट शायद ही उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देगी. क्योंकि बतौर कप्तान उनका कुछ खास रिकॉर्ड सही नहीं रहा है.
Virat Kohli is very keen to return as RCB Captain again. ❤️🔥
— Ritesh Sharma (@Ritesh_Sharma11) October 29, 2024
(ESPN Cricinfo Chatters)#ViratKohli #RCB #IPL2025pic.twitter.com/G6srWktlgC
इस बीच ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि अगर आरसीबी को अगले ऑक्शन तक कोई बेहतर कप्तान नहीं मिलता है तो विराट कोहली एक बार फिर से यह जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा सकते हैं.
ईएसपीएन क्रिकइंफो की एक वीडियो में कुछ खास लोगों को रिटेंशन से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उन्होंने बताया कि कोहली ने मैनेजमेंट के सामने अपनी दिल की बात कही है.
किंग कोहली ने इच्छा जाहिर करते हुए बताया है कि जरूरत पड़ने पर वह एक सीजन के लिए फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि कोहली ने 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की थी. इस दौरान टीम एक बार फाइनल तक का सफर भी तय करने में कामयाब रही, लेकिन खिताब उठाने का सपना उसका सपना ही रह गया.
यह भी पढ़ें- Tony De Zorzi: 27 वर्षीय बल्लेबाज ने मचाई ऐसी तबाही कि बन गया रिकॉर्ड, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं