विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2018

Ind vs Eng: विराट कोहली की कप्‍तानी के बारे में महान सुनील गावस्‍कर ने कही यह बात...

Ind vs Eng: विराट कोहली की कप्‍तानी के बारे में महान सुनील गावस्‍कर ने कही यह बात...
सुनील गावस्‍कर का मानना है कि विराट की कप्‍तानी में कई बार अनुभव की कमी साफ झलकती है
नई दिल्‍ली:

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि कप्‍तान के तौर पर विराट कोहली कभी-कभी अनुभवहीन दिखाई देते हैं और इस मामले में उन्‍हें काफी कुछ सीखने की जरूरत है. गावस्‍कर ने एक न्‍यूज चैनल से बात करते हुए यह बात कही. सनी की राय में  इंग्‍लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली 1-4 की निराशाजनक हार के बाद विराट कोहली को खेल से जुड़े तकनीकी पहलुओं के बारे में सीखने की जरूरत है.

जब विराट कोहली ने कहा था, 'मैं माफी चाहता हूं, प्‍लीज मुझे बैन मत करिये'

उन्‍होंने इंडिया टुडे न्यूज चैनल से कहा, ‘उसे (विराट) को अभी काफी कुछ सीखने की जरूरत है. हमने पहले दक्षिण अफ्रीका में देखा और अब इंग्लैंड में, ऐसे कुछ मौके आये जब उसके (विराट के) द्वारा सजाई गई फील्डिंग या समय पर गेंदबाजी में बदलाव से काफी बड़ा अंतर आ सकता था, लेकिन इसकी कमी दिखी. उसने जब से कप्तानी संभाली है, तब से दो साल (उसने चार साल पहले कप्तानी संभाली थी) ही हुए हैं, ऐसे में कभी कभार अनुभव की कमी दिखाई देती है. ’हालांकि लिटिल मास्टर ने कोहली की एक रिपोर्टर के सवाल पर प्रतिक्रिया को तवज्जो नहीं दी जिसमें इस पत्रकार ने पूछा था कि क्या वह कोच रवि शास्त्री के उस बयान से सहमत हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि यह पिछले 15 साल में विदेश का दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम है. यह पूछने पर कि क्या पत्रकार द्वारा पूछा गया यह सवाल ‘जायज’ था तो गावस्कर ने कहा कि उन्हें लगता है कि इस पूछने का समय गलत था.

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

 गावस्कर ने कहा, ‘उससे यह सवाल पूछने का समय गलत था.  वह (विराट) हार से काफी आहत होगा. हो सकता है कि पत्रकार का यह सवाल पूछना जायज हो लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी कप्तान यह कहेगा कि ‘तुम सही हो, लेकिन हम गलत हैं. ’इस महान सलामी बल्लेबाज ने कहा कि किसी को इस घटना को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए.  गावस्कर ने कहा, ‘उसकी टीम 1-3 से पिछड़ रही थी और शायद वह इस सीरीज का अंत जीत से करना चाहता था. मुझे नहीं लगता कि हमें विराट की प्रतिक्रिया को भी ज्यादा तवज्जो देनी चाहिए.  यह स्पष्ट था कि जो कुछ भी हुआ, उससे कप्तान निराश था और शायद उसने उसी लहजे में जवाब दिया. ’उन्हें यह भी लगता है कि मुख्य कोच शास्त्री का इरादा बीते समय की टीमों को तिरस्कृत करने का नहीं था, बस अपने खिलाड़ियों से बात करने के लिये ऐसा किया गया था.  गावस्कर ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो, रवि (शास्त्री) ने ऐसा कहा होगा (पिछले 15 साल में दौरा करने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम) ताकि टीम का मनोबल बढ़ सके. मुझे नहीं लगता कि वह पिछली टीमों को बेकार बताने की कोशिश कर रहे थे. मेरा मानना है कि कोच की मंशा यह नहीं थी. ’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com