
वर्ष 2013 में एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय विराट कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ जारी शृंखला के दूसरे वन-डे में केवल एक रन से शतक से चूक गए और इस तरह वह वन-डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 99 रन पर पैवेलियन लौटने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए।
विराट कोहली को अपने करियर के 18वें और विशाखापत्तनम में लगातार तीसरे शतक के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी, और उन्होंने रवि रामपाल की गेंद पर फाइन लेग पर कैच थमा दिया। इस तरह से वह उन 21 बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए, जो वन-डे क्रिकेट में 99 रन पर आउट हुए हैं।
एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कुल मिलाकर 24वां अवसर है, जब कोई बल्लेबाज 99 रन पर आउट हुआ। हाल ही में टेस्ट क्रिकेट संन्यास लेने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वर्ष 2007 में तीन बार 99 रन पर आउट हुए थे। उनके अलावा श्रीलंका के सनथ जयसूर्या भी दो बार एक रन से शतक से चूके हैं। भारत की तरफ से 99 रन पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज कृष्माचारी श्रीकांत थे, जो वर्ष 1984 में कटक में इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे थे।
'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ और 'कलाइयों के जादूगर' वीवीएस लक्ष्मण भी अपने-अपने करियर के दौरान एक-एक बार 99 रन पर पैवेलियन लौटे हैं। लक्ष्मण वर्ष 2002 में वेस्ट इंडीज के ही खिलाफ नागपुर में 99 के निजी स्कोर पर आउट हुए थे, जबकि द्रविड़ वर्ष 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची वन-डे में 99 पर आउट हुए। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग दुनिया के उन 12 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो 99 रन पर नाबाद लौटे। वह वर्ष 2010 में श्रीलंका दौरे पर दाम्बूला में मेजबानों के खिलाफ 99 पर नाबाद रहे थे।
वैसे, विराट कोहली से पहले 99 रन पर आउट होने वाले आखिरी भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे, और वह पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में 8 नवंबर, 2007 को एक रन से शतक पूरा नहीं कर पाए थे। उससे पहले वर्ष 2007 में अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिस्टल में तथा जून में बेलफास्ट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर 99 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए थे।
वैसे, विराट कोहली वर्ष 2013 में श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के बाद 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
(इनपुट एजेंसियों से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं