विज्ञापन

Virat Kohli: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बना वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली, बाल-बाल बचा बाबर आजम का रिकॉर्ड

Virat Kohli 1000 Boundaries In IPL: विराट कोहली आईपीएल इतिहास में एक हजार बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने चौकों की संख्या 1160 कर ली है.

Virat Kohli: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऐसा महारिकॉर्ड बना वर्ल्ड क्रिकेट में मचाई खलबली, बाल-बाल बचा बाबर आजम का रिकॉर्ड
Virat Kohli 1000 Boundaries In IPL: विराट कोहली आईपीएल में 1000 बाउंड्री लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं.

Virat Kohli 1000 Boundaries In IPL, Most Boundaries In IPL History: विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो लीग के 17 साल के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था. विराट कोहली के नाम अब आईपीएल में 1000 बाउंड्री का रिकॉर्ड है. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले से पहले तक विराट कोहली ने आईपीएल में 998 बाउंड्री लगाई थी, जिसमें 278 छक्के और 720 चौके शामिल थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए और यह महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. बता दें, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलुरु ने 20 ओवर में 163 रन बनाए. विराट कोहली ने इस दौरान 22 रनों की पारी खेली.

आईपीएल में सबसे अधिक बाउंड्री

आईपीएल में सबसे अधिक बाउंड्री (चौके और छक्के मिलाकर) लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. कोहली के नाम अब लीग के इतिहास में 248 पारियों में 721 चौके और 280 छक्के हैं. इसके साथ ही आईपीएल में उनका बाउंड्री काउंट अब 1001 हो गया है. विराट कोहली आईपीएल में एक हजार बाउंड्री लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर  शिखर धवन हैं, जिन्होंने 221 पारियों में 920 बाउंड्री लगाई है. शिखर  धवन ने 768 चौके और 152 छक्के लगाए हैं. जबकि तीसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने 663 चौके और 236 छक्के जड़े हैं. वॉर्नर के नाम आईपीएल में 899 बाउंड्री हैं. जबकि रोहित शर्मा  885 बाउंड्री (603 चौके और 282 छक्के) के साथ चौथे और क्रिस गेल 761 (404 चौके और 357 छक्के) के साथ पांचवें स्थान पर हैं.

बाल-बाल बचा बाबर आजम का रिकॉर्ड

विराट कोहली को बाबर आजम को टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौकों के मामले में पीछे छोड़ने के लिए पांच चौकों की जरूरत थी. इस मैच से पहले तक, विराट ने 403 मैचों की 386 पारियों में  1159 चौके जड़े थे. जबकि बाबर आजम के नाम 310 मैचों की 299 पारियों में 1163 चौके हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर एलेक्स हेल्स हैं, जिन्होंने 494 मैचों की 490 पारियों में 1491 चौके लगाए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने 399 मैचों की 398 पारियों में 1306 चौके लगाए हैं. जेम्स विन्स इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 419 मैचों की 407 पारियों में 1299 चौके लगाए हैं. इसके बाद बाबर आजम हैं और फिर विराट कोहली हैं.

बात अगर आईपीएल की करें तो विराट कोहली पहले ही आईपीएल में सबसे अधिक चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले तक, विराट कोहली के नाम 256 मैचों की 248 पारियों में 720 चौके थे. जबकि इस लिस्ट में टॉप पर शिखर धवन हैं. शिखर धवन ने आईपीएल में 222 मैचों की 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर आया भूचाल, मोहम्मद रिजवान दे सकते हैं वनडे कप्तानी से इस्तीफा- रिपोर्ट

Mohammad Rizwan due to meet the PCB chairman: न्यूजीलैंड दौड़े

यह भी पढ़ें: 6 4 4 N4 6 1 4... मिचेल स्टार्क का हुआ बुरा हाल, एक ओवर में लुटाए 30 रन, आईपीएल करियर में पहली बार हुआ ऐसा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com