Virat Kohli vs Rohit Sharma: पिछले कुछ मुकाबलों में बल्ले से लगातार फ्लॉप होने के बाद रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर सवाल खड़े होने लगे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अगर 'हिटमैन' शर्मा टेस्ट टीम से बाहर होते हैं तो अगले मुकाबलों में भारतीय टीम की अगुवाई कौन करेगा? यह एक बड़ा सवाल है. हर कोई जानना चाहता है कि रोहित के बाद ब्लू टीम की अगुवाई कौन करेगा. अगर आपका भी यही सवाल है तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली नेतृत्व की भूमिका में वापस आ सकते हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें रोहित शर्मा से ज्यादा आक्रामक पाया गया है. यही नहीं वह रोहित से ज्यादा युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए भी देखे जा रहे हैं. उन्होंने अपने अनुभव के आधार पर युवा खिलाड़ियों का लगातार हौसला अफजाई करने का काम किया है.
बतौर कप्तान विराट कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड
विराट कोहली टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मुकाबलों में अगुवाई करने वाले पहले कप्तान हैं. उन्होंने भारतीय टीम की 2014 से 2022 तक कुल 68 मुकाबलों में अगुवाई की है. इस बीच 58.82 की औसत से 40 मैच जिताने में कामयाब रहे. उनकी अगवाई में देश को महज 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा 11 मैच ड्रा रहे.
वहीं बात करें रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में तो उनकी अगुवाई में ब्लू टीम ने अबतक कुल 24 मैच खेले हैं. इस बीच टीम को 12 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि नौ मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है. इसके अलावा तीन मैच ड्रा हुए हैं. रोहित की अगुवाई में टीम इंडिया को 50.00 प्रतिशत मैचों में जीत मिली है.
यह भी पढ़ें- शेन वॉटसन की भविष्यवाणी, बिना स्कूप शॉट के भी उनका 'शिष्य' टीम इंडिया को दे सकता है दर्द
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं