Shane Watson Prediction: ऑस्ट्रेलियाई युवा क्रिकेटर सैम कोंस्टास के मुख्य बल्लेबाजी सलाहकार शेन वॉटसन ने उनपर बड़ा बयान दिया है. 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर का मानना है कि कोंस्टास के अंदर इतनी क्षमता है कि वह भारतीय टीम का मुकाबला बखूबी कर सकते हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला शुक्रवार (तीन जनवरी 2025) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. यहां मैदान में उतरते ही कोंस्टास ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सिडनी में शिरकत करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.
पिछले चार सालों से कोंस्टास के मुख्य सलाहकार रहे वॉटसन ने गुरुवार (दो जनवरी 2025) को स्वीकार किया कि वह भी इस बात से हैरान थे कि मेलबर्न में सलामी बल्लेबाज ने जसप्रीत बुमराह का सामना किस अंदाज में किया. हालांकि, उन्हें विश्वास था कि इस बल्लेबाजी के पीछे कोई खास मकसद होगा. मैच के दौरान युवा बल्लेबाज ने बुमराह के खिलाफ पांच बार स्कूप करने का प्रयास किया. इसके अलावा रक्षात्मक खेल के बजाय आक्रामक खेल को वरीयता दी.
मेलबर्न टेस्ट में कोंस्टास के खेल को देखने के बाद वाटसन ने कहा, 'मैं समझ गया कि उनका गेम प्लान या प्लान ए क्या था, लेकिन कुछ ओवरों के भीतर ही प्लान बी लागू होने लगा तो मैं थोड़ा आश्चर्यचकित था. मगर एक बात जिसके बारे में हम हमेशा बात करते हैं. वह है अपने आप पर भरोसा करना.'
वाटसन के मुताबिक जाहिर तौर पर उन्हें लगा होगा, 'अगर वह सामान्य रूप से बुमराह के खिलाफ बल्लेबाजी करते हैं तो जल्द ही आउट हो जाएंगे. इसलिए उन्होंने जैसा महसूस किया. उसके अनुसार काम किया. ऐसे कार्य के लिए बहुत साहस की जरूरत होती है.'
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में कोंस्टास के खिलाफ विकेट के पीछे दो खिलाड़ी तैनात किए थे. जिससे वह पहली पारी की तरह खुलकर शॉट्स ना लगा पाएं. वॉटसन के मुताबिक इस रणनीति का उनके शिष्य पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि 2024 में उन्होंने शेफील्ड शील्ड के दौरान रेड बॉल को पारंपरिक अंदाज में खेला है.
वॉटसन के मुताबिक, 'उसे (कोंस्टास) अपने खेल के विभिन्न पहलुओं पर काम करना होगा, लेकिन तकनीकी रूप से वह काफी मजबूत है. वह निश्चित रूप से पिच पर खड़ा होकर सामान्य रूप से बल्लेबाजी कर सकता है. मौका मिलने पर गेंद को जमीन के ऊपर से वह गियर बदलने में भी माहिर है.'
यह भी पढ़ें- VIDEO: बाउंड्री के बाहर चली गई गेंद, फिर भी बल्लेबाज हुआ आउट? ग्लेन मैक्सवेल का कैच देख दुनिया हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं