Virat Kohli vs Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत (SA vs IND 1st Test) की पहली पारी में भले ही कोहली केवल 38 रन ही बना सके लेकिन इस पारी के दौरान किंग ने एक खास कमाल कर दिया. कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2019-2025) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है. कोहली के नाम अबतक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 57 पारियों में 2,101 रन हैं. वहीं, रोहित के नाम WTC में अबतक 42 पारियों में 2097 रन दर्ज है. इसके अलावा विश्व चैंपियनशिप (World Test Championship) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इस समय जो रूट के नाम हैं.
यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड
रूट ने अबतक WTC में 47 मैच की 86 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3987 रन बनाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं. लाबुशेन ने 3641 रन बनाए हैं. इसके बाद तीसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ का नंबर आता है. स्मिथ के नाम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 3223 रन दर्ज है. चौथे नंबर पर बेन स्टोक्स हैं. स्टोक्स ने अबतक इस दौरान 2710 रन हैं. वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (Babar Azam in WTC) में अबतक कुल 2570 रन बनाए हैं. कोहली इस सर्किल में 10वें नंबर पर मौजूद हैं.
वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की बात की जाए तो भारत ने पहले दिन 8 विकेट पर 208 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 70 रन बनाकर नाबाद हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा था. भारत की शुरूआत बेहद ही खराब रही थी. रोहित शर्मा केवल 5 रन ही बना सके थे. वहीं, कोहली ने 38 और श्रेयस अय्यर ने 31 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से कागिसो रबाडा ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं. दरअसल, बारिस के कारण पहले दिन का खेल जल्द खत्म हो गया था. इस समय केएल राहुल और मोहम्मद सिराज नाबाद हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं