विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2023

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड

David Warner: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने एक खास कमाल अपने करियर में करने में सफल रहे हैं. वॉर्नर ने ऐसा कर स्टीव वॉ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.

AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड
David Warner का ऐतिहासिक कमाल

AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है. भले ही वॉर्नर केवल 38 रन ही बना सके लेकिन इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर वॉर्नर ने स्टीव वॉ (Steve Waugh) को पछाड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने अपने इंटरनेशनल करियर में 18,496 रन बनाए  थे. वहीं, अब वॉर्नर स्टीव वॉ से आगे निकल गए हैं. डेविड वॉर्नर के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 18,502 रन दर्ज हो गए हैं. वैसे, ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम हैं. पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 27,368 रन बनाने में सफल रहे हैं. 

इसके अलावा बात करें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तो रोहित ने अबतक अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 18239 रन बाने में सफल रहे हैं. यानी इस समय वॉर्नर, रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं. बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने की तो पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 34, 357 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर कुमार संगाकारा हैं, संगाकारा ने 28016 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं. पोंटिंग ने 27483 रन अपने इंटरनेशनल करियर में बनाने में सफल रहे थे. चौथे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने इटंरनेशनल क्रिकेट में अबतक कुल 26532 रन बनाने का कमाल कर चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: SA vs IND 1st Test: 'इस वजह से भारत को दो स्पिनरों के साथ खेलना चाहिए', भज्जी ने भारतीय XI से इस खिलाड़ी को रखा बाहर

यह भी पढ़ें: IND vs SA: सरफराज के आतिशी शतक ने दिखाया असर, टीम प्रबंधन ने लिया यह फैसला

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI (Australia playing XI vs Pakistan)
डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

पाकिस्तान प्लेइंग XI (Pakistan Playing XI vs AUstralia)
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com