
Virat Kohli reaction viral: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत (WI vs IND 1st Test) ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 141 रन से जीत लिया. पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम अब सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. पहले टेस्ट मैच में जहां यसस्वी जायसवाल ने 171 रन की पारी खेलकर धमाका किया तो वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 103 रन बनाए. बता दें कि जायसवाल भले ही दोहरा शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. अपनी पारी में जायसवाल ने 387 गेंद का सामना किया. एक ओर जहां जायसवाल की पारी ने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोरी तो वहीं दूसरी ओर टेस्ट मैच के तीसरे दिन कुछ ऐसा हुआ जिसने बल्लेबाजी कर रहे रवींद्र जडेजा को चौंका दिया था. दरअसल, हुआ ये कि Kraigg Brathwaite की एक गेंद को खेलते ही जडेजा के होश उड़ गए थे.
हुआ ये कि क्रैग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद इतनी ज्यादा उठी कि बैटर जडेजा (Ravindra Jadeja) हैरान रह गए. पिच पर उम्मीद से ज्यादा ऊंचाई को देखकर जडेजा ने तुरंत ही ड्रेसिंग रूम की ओर देखकर हेलमेट मंगवाने का इशारा किया, जिसे देखकर कोहली (Kohli reaction viral) ने रिएक्ट किया और हंसने लग गए. कोहली के इस रिएक्शन की बात सोशल मीडिया पर हो रही है .बता दें कि मैच में विराट कोहली ने 76 रन की पारी खेली तो वहीं जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे भारत ने अपनी पहली पारी में 421/5 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी.
Jadeja signaled for his helmet straight away 😬
— Cricket on BT Sport (@btsportcricket) July 14, 2023
That was vicious from Brathwaite 😮💨#WIvIND pic.twitter.com/JSdnqQ90vK
अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे हैं. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में खेला जाएगा. देखना होगा कि दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम खासकर बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने क्रीज पर टिक पाते हैं या नहीं. बता दें कि मैच में अश्विन ने 12 विकेट लिए. पहली पारी में अश्विन ने 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट लेकर कैरेबियन बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी.
--- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* 'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं