'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video

Virat Kohli wicket viral, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली 76 रन पर आउट हुए. (Rahkeem Cornwall) की स्पिन गेंद पर कोहली का विकेट गिरा. कोहली एक बार फिर अपने करियर का 29वां टेस्ट शतक लगाने से चूक गए.

'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video

Virat Kohli wicket

IND vs WI:रखीम कॉर्नवॉल (Rahkeem Cornwall) ने पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट किया. कोहली 76 रन बनाकर वजनी क्रिकेटर रखीम कॉर्नवॉल की फिरकी का शिकार बने और फाइन लेग पर कैच कर लिए गए. ऐसे में एक बार फिर कोहली अपने टेस्ट करियर में 29वां शतक लगाने से चूक गए. एक समय ऐसा लग रहा था कि कोहली शतक लगा ही देंगे लेकिन रखीम ने किंग कोहली को ऐसी जगह कैच आउट कराया जहां भारतीय पूर्व कप्तान के आउट होने के आसार बेहद ही कम थे. विराट लेग स्लिप पर कैच कर लिए गए. आउट होने के बाद कोहली निराशा से क्रीज पर खड़े रहकर गमगीन हो गए. यह वीडियो वायरल हो रहा है. 

दरअसल, जिस गेंद पर विराट का विकेट गिरा वह गेंद उनके लिए लॉलीपॉप थी लेकिन यहां विराट से गैप ढूंढने में गलती हो गई और लेग स्लिप पर आसानी से कैच कर लिए गए. हुआ ये कि कॉर्नवॉल की गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद लेग स्टंप से बाहर जाती दिखी, ऐसे में कोहली ने कलाई का इस्तेमाल कर फाइनल लेग पर शॉट खेल लिया. जहां पहले से फील्डर मौजूद थे. फील्डर ने बड़े ही आसानी के साथ कोहली का कैच लपक लिया. किंग कोहली आउट होने के बाद निराश हो गए.  

बीच मैदान पर नाचने लगे विराट कोहली, डांस मूव्स के दीवाने हुए फैन्स, Video

दरअसल, कोहली भूल गए थे कि फाइन लेग पर फील्डर तैनात होगा, यही कारण था कि कैच आउट होने के बाद विराट खुद पर यकीन नहीं कर पा रहे थे. वहीं, कॉर्नवॉल विराट कोहली का विकेट हासिल कर शांत रहे और खुद पर गर्व करते नजर आए.  विराट कोहवी ने 76 रन की पारी खेली जिसमें 182 गेंद का सामना किया. विराट ने अपनी पारी में 5 चौके भी लगाए. 


मैच में  अश्विन ने लगातार दूसरी बार पारी के पांच विकेट लिये जिसकी मदद से भारत ने वेस्टइंडीज को पहले क्रिकेट टेस्ट में तीसरे ही दिन एक पारी और 141 रन से हरा दिया,  भारत ने पहली पारी शुक्रवार को पांच विकेट पर 421 रन पर घोषित करके 271 रन की बढत ली थी. पहली पारी में 150 रन बनाने वाली कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 50 ओवर में 130 रन पर ढेर हो गई.

--- ये भी पढ़ें ---

* Wi vs Ind 1st Test: जायसवाल का पहले ही टेस्ट में शतक लाया कई अहम रिकॉर्ड, नजर दौड़ा लें
* ICC के 2 बड़े फैसले: अब World Cup जीतने पर महिला और पुरुष विजेता को मिलेगी बराबर इनामी रकम और...

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com