विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2021

कोहली और द्रवि़ड़ के बीच ऐसी दोस्ती देख फैंस हुए खुश, Video ने जीता लोगों का दिल

अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट श्रृंखला से पहले भारतीय टीम का माहौल खुशनुमा नजर आ रहा है

कोहली और द्रवि़ड़ के बीच ऐसी दोस्ती देख फैंस हुए खुश, Video ने जीता लोगों का दिल
राहुल द्रविड़ और विराट कोहली
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास
मैदान में द्रविड़ और कोहली का दोस्ताना अंदाज लोगों को भाया
पहला टेस्ट मुकाबला 26 दिसंबर से होगा शुरू
जोहानसबर्ग:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए जोहानसबर्ग पहुंच गई है. टीम इंडिया को यहां मेजबान टीम के साथ क्रमशः तीन-तीन मैचों की टेस्ट और वनडे श्रृंखला खेलनी है. अफ्रीकी दौरे की शुरुआत टेस्ट श्रृंखला से होगी. इस श्रृंखला का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन स्थित सुपरस्पोर्ट पार्क क्रिकेट स्टेडियम (SuperSport Park Cricket Stadium) में खेला जाएगा.

सेंचुरियन टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने आज मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की देखरेख में अभ्यास करना शुरू किया. इस दौरान सभी खिलाड़ियों को मैदान में फुटवॉली खेलते हुए भी देखा गया. वहीं जो सबसे सुकून देने वाली दृश्य रही वह थी भारतीय कप्तान विराट कोहली की मैदान में द्रविड़ के साथ दोस्ताना माहौल और हसी ठिठोली.

सचिन, गावस्कर और क्लार्क का वर्षों पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, अब रूट पारी जारी

दरअसल भारतीय क्रिकेट में इन दिनों जबरदस्त उठापटक देखने को मिल रहा है. इस बीच बीसीसीआई द्वारा खिलाड़ियों का शेयर किया गया यह दोस्ताना माहौल क्रिकेट प्रशंसकों को बेहद सुकून दे रहा है. 

फुटवॉली खेलने के दौरान कोहली और राहुल दविड़ के बीच कुछ ऐसा हुआ जिसको लेकर फैंस लगातार सोशल मीडिया पर बात कर रहे हैं. दरअसल खेल के दौरान कोहली ने कोच द्रविड़ को हाई फाइव भी की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है.

बता दें बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए तस्वीर में युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत, अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन समेत अन्य खिलाड़ी भी आपस में मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. 

वर्षों पुरानी तस्वीर में एक साथ नजर आए भारतीय क्रिकेट के 3 लीजेंड, क्या आपने पहचाना?

भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा इस प्रकार है:

पहला टेस्ट (26 से 30 दिसंबर, सेंचुरियन)

दूसरा टेस्ट (तीन से सात जनवरी, जोहानसबर्ग)

तीसरा टेस्ट (11 से 15 जनवरी, केपटाउन)

पहला वनडे (19 जनवरी, पार्ल)

दूसरा वनडे (21 जनवरी, पार्ल)

तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: