विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2021

सचिन, गावस्कर और क्लार्क का वर्षों पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, अब रूट पारी जारी

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क एवं भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ते हुए जो रूट ने एक नया मुकाम हासिल कर लिया है

सचिन, गावस्कर और क्लार्क का वर्षों पुराना रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, अब रूट पारी जारी
इंग्लिश कैप्टन जो रूट
एडिलेड:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच एडिलेड में जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root) ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. दरअसल टेस्ट क्रिकेट में अबतक एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माइकल क्लार्क का नाम चौथे स्थान पर आता था. वहीं भारतीय पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर का नाम क्रमशः पांचवें एवं छठवें नंबर पर काबिज था. लेकिन इंग्लिश कप्तान जो रूट ने इन धुरंधरों पछाड़ दिया है. 

टेस्ट क्रिकेट में अब रूट एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में खबर लिखे जानें तक चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं क्लार्क, सचिन और सुनील गावस्कर क्रमशः अपने पायदान से एक-एक अंक फिसलते हुए क्रमश पांचवें, छठवें और सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं.

वर्षों पुरानी तस्वीर में एक साथ नजर आए भारतीय क्रिकेट के 3 लीजेंड, क्या आपने पहचाना?

क्लार्क ने साल 2012 में 11 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 18 पारियों में 106.33 की एवरेज से 1595 रन बनाए थे. वहीं सचिन ने साल 2010 में 14 मैच खेलते हुए 23 पारियों में 78.10 की एवरेज से 1562 और सुनील गावस्कर ने 1979 में 18 मैच खेलते हुए 27 पारियों में 59.80 की एवरेज से 1555 रन बनाए थे.

वहीं रूट के बल्ले से खबर लिखे जानें तक इस साल 14* मैच की 26 पारियों में 64.24 की एवरेज से 1606 रन निकल चूके हैं. रूट के बल्ले से इस दौरान छह शतक और तीन अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं.

बता दें टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तानी पूर्व महान बल्लेबाज मोहम्मद युसुफ के नाम दर्ज है. युसुफ ने अपने देश के लिए साल 2006 में 11 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 99.33 की एवरेज से 1788 रन बनाए थे. युसुफ के बल्ले से इस दौरान नौ शतक और तीन अर्धशतक निकले थे.

SA vs IND: दक्षिण अफ्रीकी दौरों में अभी तक कुछ ऐसा हाल रहा है भारत का, जानें डिटेल्स

युसुफ के बाद मौजूदा समय में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का नाम आता है. रिचर्ड्स ने साल 1976 में अपनी टीम के लिए 11 मैच खेलते हुए 19 पारियों में 90.00 की एवरेज से 1710 रन बनाए थे. 

वहीं तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीकी पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का नाम आता है. स्मिथ ने अफ्रीका के लिए साल 2008 में 15 मैच खेलते हुए 25 पारियों में 72.00 की एवरेज से 1656 रन बनाए थे.

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com