Virat Kohli, Australia vs India, 1st Test: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में बल्ले से फ्लॉप होने वाले देश के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला दूसरी पारी में जमकर चला. किंग कोहली ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए ना केवल अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा किया, बल्कि टीम इंडिया को दूसरी पारी में 487-6 D रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई. मैच के दौरान उन्होंने कई आतिशी शॉट लगाए, लेकिन विपक्षी टीम के अनुभवी लेग स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर उन्होंने उनके सिर के ऊपर से जिस तरह से छक्का जड़ा. उसे देख पूरी दुनिया मोहित हो गई.
130वें ओवर में विराट कोहली के बल्ले से निकला यह करिश्माई छक्का
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज के बल्ले से यह करिश्माई छक्का दूसरी पारी के 130वें ओवर में देखने को मिला. विपक्षी टीम की तरफ से यह ओवर नाथन लियोन डाल रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने अपने इस ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के काफी बाहर डाली. यहां पहले से तैनात कोहली ने ऑफ साइड से गेंद को उठाते हुए सीधे लियोन के सिर के ऊपर से गेंद को छक्के लिए भेज दिया. जिसे देख वहां उपस्थित हर कोई हैरान रह गया.
No Virat Kohli fan will pass without liking this tweet ❤.
— Harsh 17 (@harsh03443) November 24, 2024
Virat Kohli Six Against Nathan Lyon 💥🔥..@imVkohli #AUSvINDIA#AUSvsIND #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/3HREX7UlTg
कोहली ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 69.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की
पर्थ की घातक पिच पर जहां बल्लेबाजों को संभलकर खेलते हुए देखा जाता है. वहीं विराट कोहली ने दूसरी पारी में यहां 69.93 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. मैच के दौरान उन्होंने कुल 143 गेंदों का सामना किया. इस बीच नाबाद 100 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और दो बेहतरीन छक्के निकले.
विराट कोहली ने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा
पिछले मुकाबले में शतक लगाते ही विराट कोहली ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 29 शतक लगाए थे. वहीं कोहली के नाम अब 30 शतक हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- इन 5 खिलाड़ियों की तो निकल पड़ी, उम्मीद से कहीं ज्यादा बरसा पैसा, एक की रकम से तो दुनिया हुई हैरान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं